भारत ने चुकता किया इंग्लैंड से हिसाब, 157 रन से जीतकर ओवल में लिया लीड्स की हार का बदला

0
298

द लीडर. लीड्स में पारी और 76 रन से हारकर आलोचना का सामना कर रही भारतीय टीम ने केनिंग्टन ओवल में हिसाब बराबर कर लिया. चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को 210 रनों पर समेटकर 157 रन से जीत दर्ज कर ली. सीरिज में 2-1 से लीड ले ली है. पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले मेज़बान टीम पर सीरिज गंवाने का दबाव बन गया है. भारत को ड्रा और इंग्लैंड को हर हाल में जीत दरकार होगी. ऐसे में मैच रोमांचक होगा. दोनों टीम के खिलाड़ी जान लड़ाते दिखेंगे.


चौथा टेस्टः भारतीय टीम ने की शानदार वापसी इंग्लैंड को दिया 368 रन का मुश्किल टारगेट


खेल के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि इंग्लैंड की जीत को लेकर भविष्यवाणी करने वाले माइकल अर्थटन और माइकल होल्डिंग सकते में आ गए होंगे. दोनों ने अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले पिच की संभावना को सामने रखते हुए जीत का प्रबल दावेदार इंग्लैंड को बताया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने बगैर कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए थे.


शर्दुल ठाकुर की आतिशी पारी के बाद भारतीय पेसरों की शानदार गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लैंड


पांचवें दिन उसका पहला विकेट 100 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद गिरा. रोरी बर्न्स को शर्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इसके बाद डेविड मलान को फील्डिंग के लिए मैदान पर आए मयंक अग्रवाल ने शानदार तरीके से रन आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो झटके देते हुए पहले ओली पोपे और दूसरे ओवर में जॉनी बेरोस्टो को बोल्ड कर दिया. शर्दुल ने शानदार गेंद पर इंग्लिश कप्तान जो रूट को बोल्ड करके मेजबान टीम की ड्रा या जीत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया.


78 पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 63 रन पर गिरे आठ विकेट, भारत की पारी और 76 रन से हार


इसके बाद उमेश यादव ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को किसी तरह का कमाल दिखाने का मौका नहीं दिया. इंग्लैंड को 210 पर आउट करके भारत ने सीरिज में बढ़त बना ली. तेज गेंदबाज बुमराह के लिए यह मैच यादगार बन गया. उन्होंने कपिल देव के सबसे तेज 25 टेस्ट में 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 24 टेस्ट खेलकर ही वह 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.


#NationalSportsDay: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले 36 मुस्लिम खिलाड़ी


भारतीय टीम 50 साल बाद ओवल के मैदान पर जीती है. 35 साल बाद एक सीरिज में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतना भी उपलब्धि रहा. रोहित शर्मा ने मैच की दूसरी इनिंग में शानदार शतक लगाया लेकिन उनसे ज्यादा प्रशंसा शर्दुल के हिस्से आई, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्द्धशतक जमाया. तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया लेकिन मैन आफ द मैच रोहित शर्मा के हिस्से में आया. सीरिज का पांचवा और अंतिम टेस्ट 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा. भारत को सीरिज जीतने के महज ड्रा की जरूरत है. चौथे टेस्ट में जीत के साथ सीरिज गंवाने का संकट उससे टल गया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here