शर्दुल ठाकुर की आतिशी पारी के बाद भारतीय पेसरों की शानदार गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लैंड

0
416

द लीडर. इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरिज के चौथे मैच में भारत का टॉप आर्डर एक बार फिर लड़खड़ा गया है. कप्तान विराट कोहली समेत आधी टीम 100 रन पर ही पवेलियन लौट आई. तीसरा टेस्ट पारी और 76 रन से हारने वाली भारतीय टीम की हालत मैच में पतली दिख रही थी, तब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर ने रंग जमा दिया. जसप्रीत बुमराह और वापसी कर रहे उमेश यादव भी लय में दिखे. इंग्लैंड को तीन जबर्दस्त झटके दे दिए.


यह भी पढ़ें-78 पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 63 रन पर गिरे आठ विकेट, भारत की पारी और 76 रन से हार


भारत की लाज बचाने के साथ ही पचासा ठोंककर मैच में टीम की वापसी भी करा दी. लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट में दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल का फ्लाप शो जारी रहा. चेतेश्वर पुजारा ने भी निराश करने वाला प्रदर्शन किया. रोहित 11 और राहुल के 17 रन पर आउट हो जाने के बाद पुजारा भी महज चार रन बनाकर वापस लौट आए.


यह भी पढ़ें-#NationalSportsDay: क्रिकेट की डिक्शनरी में डक शब्द जुलाई 1866 में हुआ शामिल


कप्तान कोहली ने अर्द्धशतक जड़कर बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई लेकिन इतने ही रन पर वह राबिन्सन का शिकार बन गए. बाहर निकलती गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे बैरेस्टो को कैच दे बैठे. उनके बाद अजिंक्य रहाणे 14 और ऋषभ पंत नौ रन पर चलते बने. जब यह लग रहा था कि भारतीय टीम 150 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, शर्दुल ने लाजवाब पारी खेली. महज 36 गेंदों में 57 रन बना डाले. उनके बल्ले से निकले सात चौके और तीन लंबे छक्कों ने हावी हो रहे इंग्लिश गेंदबाजों को पसीने से नहा दिया. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम का स्कोर 191 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया.


यह भी पढ़ें-#NationalSportsDay: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले 36 मुस्लिम खिलाड़ी


मुहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बने उमेश यादव ने 10 रन का योगदान दिया. भारत के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को क्रिस वोक्स ने आउट किया. राबिन्सन को तीन, एंडरसन व क्रेग ओवरर्टन को एक-एक विकेट मिला जबकि बुमराह रन आउट हुए. जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. बुमराह ने रोरी बर्न्स को बोल्ड और हसीब हमीद को पंत के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड को सबसे करारा झटका उमेश यादव ने दिया. उन्होंने एक शानदार गेंद पर सीरिज में खतरनाक साबित हुए इंग्लिश कप्तान जो रूट की गिल्लियां बिखेर दीं. वह महज 21 रन ही बना सके थे. पांच मैच की सीरिज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here