78 पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 63 रन पर गिरे आठ विकेट, भारत की पारी और 76 रन से हार

0
425

द लीडर. इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को साल की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ गया. पहली पारी में 78 रन का एक और न्यूनतम स्कोर करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत के बावजूद 278 रन पर सिमट गई. चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर जमे थे. टीम के शेष सभी आठ विकेट 63 रन के अंतराल में गिर गए. इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 76 रन से गवां दिया.


England vs India 3rd Test : इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में 78 रन पर सिमटी भारतीय पारी


हेडिंग्ले (लीड्स) के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे. इस तरह उसे 432 रन की बढ़त थी. भारतीय बल्लेबाजों ने 78 रन पर आलआउट होने की कसक को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पारी की शुरूआत सधे हुए अंदाज में की. खासतौर से जिस तरह पुजारा और कप्तान कोहली तीसरे दिन खेले उससे लगने लगा था कि मैच सम्मानजनक मोड़ पर पहुंचकर खत्म होगा लेकिन चौथे दिन भारतीय पारी पूरी तरह बिखर गई.


वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट पहुंची रजा एकेडमी, संशोधित कुरान की प्रतियां जब्त कराने की इल्तिजा


पुजारा 91 और कोहली 55 रन बनाकर पवेलियन वापस आ गए. इन दोनों के बाद अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मुहम्मद सिराज सस्ते में आउट हो गए. इनमें सबसे ज्यादा 30 रन जडेजा के बल्ले से आए. पहली पारी में दो और दूसरी में भारत के पांच विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली राबिन्सन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी। पहला टेस्ट का नतीजा बारिश की वजह से नहीं आ सका था. चौथा टेस्ट दो सितंबर से केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here