England vs India 3rd Test : इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में 78 रन पर सिमटी भारतीय पारी

0
537

द लीडर. England vs India 3rd Test दूसरा टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम की हालत तीसरे टेस्ट की पहली पारी में खस्ता हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों के बल ला दिया.

भारत का टेस्ट में एक औऱ सबसे कम स्कोर दर्ज हो गया. महज 78 रन पर ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कहलाने वाले भारतीय बल्लेबाज पवैलियन लौट आए. इंग्लैंड के इस प्रदर्शन को उसका पलटवार कहा जा रहा है. (England vs India 3rd Test)

भारतीय की टीम बात करें तो सबसे ज्यादा 19 रन ओपनर रोहित शर्मा और उनके बाद 18 रन अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आए. पहले टेस्ट में छक्के से अर्द्धशतक पूरा करके फैन्स से वाहवाही पाने वाले शमी शून्य पर आउट हुए.


यह भी पढ़ें: तालिबान को क्रिकेट से कोई दिक्कत नहीं, महिला टीम पर संशय


यही शून्य केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ. पुजारा एक, कोहली सात, ऋषभ पंत दो, रविंद्र जडेजा चार, इशांत शर्मा आठ और मुहम्मद सिराज तीन रन बना सके.

जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी से भारतीय कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने के फैसले को ग़लत साबित कर दिया.


यह भी पढ़ें: दुनिया वालों, इस हाल में मत छोड़ो, बचा लो!


जिस तरह तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल रही है, हेंडिंग्ले की पिच खतरनाक दिख रही है. जवाब में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने बग़ैर किसी नुक़सान के 14 रन बना लिए हैं. टेस्ट में भारत का छठा सबसे कम स्कोर है.

भारत ने कब-कब टेस्ट में बनाया न्यूनतम स्कोर

  • 36 रन – भारत v/s ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2020)
  • 42 रन- भारत v/s इंग्लैंड (लॉर्ड्स, 1974)
  • 58 रन – भारत v/s ऑस्ट्रेलिया (ब्रिस्बेन, 1947)
  • 58 – भारत v/s इंग्लैंड (मैनचेस्टर, 1952)
  • 66 – भारत v/s दक्षिण अफ्रीका (डरबन, 1996)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here