दुनिया वालों, इस हाल में मत छोड़ो, बचा लो!

0
362
Cricketer Rashid Khan News
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान.

अमेरिकी सैन्य दलों की वापसी होते ही देश को कब्जे में लेने को ख़ून-खराबा कर रहे तालिबानों और फैली अराजकता से गमगीन अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद ख़ान ने भावुक अपील कर दुनिया का ध्यान इस ओर खींचा है। (Cricketer Rashid Khan News )

राशिद ख़ान ने ट्वीट करके हालात को बयां करते हुए लिखा है, “प्रिय विश्व नेताओं! मेरा देश अराजकता में फंसा है, बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर दिन मारे जा रहे हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो रही है। हजारों परिवार बेघर हो गए हैं..हमें अराजकता में मत छोड़ो। अफगानिस्तान की बर्बादी और हत्याओं को रोक लो। हम शांति चाहते हैं।”

अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रहा है। देश की सत्ता पर कब्जे के लिए छिड़े गृहयुद्ध में हमले-दर-हमलों से राजधानी काबुल समेत सभी प्रांत कांप रहे हैं। तालिबान विजय के आखिरी मुकाम पर लगभग पहुंच ही गया है।

खूनी संघर्ष के इस दौर में आम नागरिकों को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। यहां तक कि सरकार के अफसर और नेता ही जान बचाने को छुपते फिर रहे हैं। तालिबान ने मंगलवार को छह अफगानिस्तानी प्रांतीय राजधानियों पर नियंत्रण कर लिया।

जो हालात हैं, उसमें कोई भी संवेदनशील दिल वाला दहल ही जाएगा। हालात को देखते हुए क्रिकेटर राशिद खान ने विश्व नेताओं से ट्वीट कर गुहार लगाई है, जिससे अमन कायम हो सके।


इसे भी पढ़ें – दानिश सिद्​दीकी एक बहादुर पत्रकार, जो इंसानों का इंसानों पर जुल्म दिखाते हुए फना हो गया


 

इस ट्वीट के अलावा भी उन्होंने हालात का मंजर दिखाने को कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट कर मदद मांगी है, जिससे कम से कम युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के बच्चों की जिंदगी महफूज हो सके। (Cricketer Rashid Khan News )

राशिद खान की संवेदनशीलता का अंदाजा उनके ट्विटर हैंडल के पिंड ट्वीट से भी लगता है, जो उन्होंने 10 अगस्त 2018 को किया। इस ट्वीट में लिखा है,

”मैं सभी बड़े काम नहीं कर सकता, लेकिन मैं छोटे-छोटे काम भरपूर मुहब्बत और प्रेरित करने को काम कर सकता हूं। करुणा के साथ किया छोटा काम बड़े इरादे से ज्यादा कीमती है।”


इसे भी पढ़ें – जंतर-मंतर पर मुसलमानों के खिलाफ नारेबाजी मामले में अश्वनी उपाध्याय को जमानत


 

राशिद खान ने एक कोष भी बनाया है, जिससे अफगानी बच्चों की शिक्षा, सेहत, साफ पानी, के अलावा यतीम बच्चों की मदद की जा सके। (Cricketer Rashid Khan News )

यहां बता दें, मई के बाद, जब अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने अपने सैनिकों को वापस लेना शुरू किया, अफगानिस्तान का लंबे समय से चल रहा संघर्ष तेज हो गया, जो इस महीने के आखिर तक किसी मुकाम पर पहुंच जाएगा, ऐसा साफ दिखाई दे रहा है।

तालिबान के देशभर के अधिकांश अहम इलाके पर कब्जा कर चुके हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों पहले ही चेतावनी दी थी कि अमेरिकी सैनिकों के जाने के कुछ ही महीने के भीतर अफगानिस्तान की नागरिक सरकार जिहादी संगठन के अधीन हो सकती है। (Cricketer Rashid Khan News )


यह भी पढ़ें: तालिबान ने सरकारी मीडिया चीफ को गोली से उड़ाया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here