चौथा टेस्टः भारतीय टीम ने की शानदार वापसी इंग्लैंड को दिया 368 रन का मुश्किल टारगेट

0
308

द लीडर. अपनी पिछली इनिंग को लेकर आलोचना का सामना कर रहे प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों ने पहचान के अनुरूप खेल दिखाकर मजबूत दिख रही मेज़बान टीम को संकट में डाल दिया है. रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद चेतेश्वर पुजारा के अर्द्धशतक, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली के 40 से ज्यादा रनों की बदौलत भारतीय टीम चौथे टेस्ट की दूसरी इनिंग में इंग्लैंड पर हावी हो गई है. शर्दुल ठाकुर ने एक बार फिर 60 रन की शानदार पारी खेली. इससे भारत को 367 रन की बढ़त मिल गई है.


शर्दुल ठाकुर की आतिशी पारी के बाद भारतीय पेसरों की शानदार गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लैंड


इंग्लैंड के लिए केनिंगटन ओवल (लंदन) के इस मैदान पर साढ़े 300 से ज्यादा रन का स्कोर चेज करना आसान नहीं होगा. मेजबान टीम को कप्तान कोहली का विकेट गिरने के बाद भारत को कम स्कोर पर रोकने का मौका मिला था लेकिन ऋषभ पंत और शर्दुल ठाकुर ने शानदार पारी खेलकर इस संभावना को खत्म कर दिया. दोनों ने तेजी के साथ रन बटोरे. अर्द्धशतक जमाए.


78 पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में 63 रन पर गिरे आठ विकेट, भारत की पारी और 76 रन से हार


खासतौर से शर्दुल ने वहीं से अपनी पारी को आगे को बढ़ाया, जिसे उन्होंने पहली इनिंग में विराम दिया था. शर्दुल ने पहली इनिंग में विस्फोटक बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के निर्णायक बढ़त लेने से रोक दिया था. रोहित शर्मा की भी प्रशंसा करना होगी. उन्होंने 127 रन का पारी खेलकर टेस्ट फार्मेट में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए. उनका यह शतक टीम के बाकी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाला रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 11 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.


#NationalSportsDay: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले 36 मुस्लिम खिलाड़ी


हां, अगर अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वह कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने के बाद दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए. पिछली 15 पारियों की बात करें तो वह 285 रन ही बना पाए हैं. शर्दुल 60 रन और पंत 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन भारतीय टीम ने 367 रन की बढ़त ले ली है. पांच टेस्ट की सीरिज में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. भारत यह मैच जीत जाता है तो 2-1 की बढ़त मिल जाएगी. तब उसे सीरिज जीतने के लिए पांचवें टेस्ट में ड्रा की जरूरत होगी. यही मौका इंग्लैंड टीम के पास भी है. इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक बगैर विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं.

कोरोना वायरस का साया

चौथे टेस्ट के समाप्त होने से पहले चिंता की बात यह है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री समेत सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उनके टीम के साथ मौजूद रहने पर भी रोक लगा दी गई है. वे मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद ही यात्रा कर सकेंगे. अच्छी खबर यह रही कि टेस्ट मैच को नहीं रोका गया.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here