यूपी में दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण : 24 घंटे में मिले सिर्फ 12 नए केस, 28 जिले ‘संक्रमण मुक्त’

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में केवल 12 नए मरीज मिले। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 24 घंटे में हुई 01 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

यह भी पढे़ं: UP : नफरत की हवा के खिलाफ मुजफ्फरनगर से अल्लाहू अकबर और हर-हर महादेव की ताजगी भरी सदाएं

28 जिले कोविड संक्रमण मुक्त हुए

आज प्रदेश के 28 जिले अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

एक्टिव केस की संख्या 227 हुई

प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

यह भी पढे़ं:  मुझे न्याय दिलाइए… सीएम साहब ! पीड़िता ने JDU विधायक पर लगाया पति की हत्या का आरोप

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मिल रहे अच्छे परिणाम

सूबे में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 07 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

यूपी में जोरों से हो रहा वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जहां अब तक 07 करोड़ 75 लाख 48 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 06 करोड़ 47 लाख 78 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है। प्रदेश में अब तक 01 करोड़ 27 लाख से अधिक लोगों ने कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। इस स्थिति को और बेहतर करने की आवश्यकता है।

यह भी पढे़ं:  बड़ी मुसीबत बना Nipah Virus, जिससे केरल में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जानें ?

इन जिलों में भेजी जाएगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम

वहीं फिरोजाबाद में डेगूं और अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजा जाए। एक-एक मरीज की सेहत पर ध्यान दिया जाए।

indra yadav

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.