एक क्लिक पर जानें इस महीने कहां-कहां खुल रहे हैं स्कूल ?

0
516

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में घटते कोरोना वायरस के साथ अब कोरोना प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. इसके साथ ही कई राज्यों में स्कूल खुलने का ऐलान भी कर दिया गया है. इस महीने यानी अगस्त महीने की बात करें तो केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल खुलने की संभावना है, ये जानकारी सरकार ने लोकसभा में दी है.

यह भी पढ़ें: देशभर में NRC लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

देश में तीसरी लहर की बनी संभावना

बता दें कि, देश में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है तो वहीं तीसरी लहर की संभावना भी बनी हुई है. इन सबके बीच एक बार फिर से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ स्कूल-कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. लेकिन

शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लोकसभा में शेयर किए गए एक लिखित उत्तर के अनुसार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, नागालैंड, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने 2 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोल दिया है. वहीं आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त तक स्कूल फिर से खुलने की संभावना है. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में सिर्फ लक्षद्वीप और पुडुचेरी ने सभी क्लासेज के लिए फिर से स्कूल खोले हैं. बाकी ने केवल कक्षा 9 और उससे ऊपर की क्लासेज के लिए मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: बच्चों को लगेगी जायडस कैडिला की वैक्सीन, जानिए कैसे कई मायनों में खास है ZyCoV-D 

गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल आदि उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जिन्होंने 2 अगस्त तक स्कूल नहीं खोले हैं.

इस महीने के अंत तक कई राज्य स्कूल खोल देंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने कहा कि, नागालैंड में पहले ही 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए गए थे. हरियाणा में भी 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 16 जुलाई से स्कूल फिर से खुल गए हैं. वहीं इस महीने के पहले सप्ताह में लक्षद्वीप में सभी ग्रेड्स के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. 2 अगस्त को पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. बाकी के राज्यों द्वारा इस महीने के अंत तक स्कूल खोले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी उज्ज्वला योजना 2.0 हुई लॉन्च, एक क्लिक कर जानें सब कुछ

महाराष्ट्र में शर्तों के साथ 17 अगस्त से खुल जाएंगे स्कूल

महाराष्ट्र ने 17 अगस्त से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षाओं को फिर से खोलने की घोषणा की है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि, कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी, जबकि शहरों में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए होगी. ऑफलाइन कक्षाओं को केवल उन क्षेत्रों में अनुमति दी जाएगी जहां कोविड -19 संक्रमण लगातार कम हो रहे हैं

दिल्ली में विशेषज्ञों की समिति के फैसले के बाद खुलेंगे स्कूल

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने से पहले विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाएगी जो अभिभावकों से बातचीत कर स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के साथ एक विस्तृत योजना तैयार करेंगे. निर्णय लेने से पहले एसओपी का पालन करने के लिए स्कूलों की तैयारी, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के टीकाकरण, और माता-पिता और छात्रों की चिंताओं का मूल्यांकन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गुस्से में कुदरत… वाराणसी में मणिकर्णिका घाट जलमग्न, छतों पर जल रही लाश

कर्नाटक में 23 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

कर्नाटक सरकार ने 23 अगस्त से कक्षा 9 एवं 10 और कक्षा 11 और 12 के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय चीफ मिनिस्टर बासवराज बोम्मई द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया . उन्होंने कहा कि, हमने दो चरणों में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. पहले चरण में, कक्षा 9, 10 और पीयू में छात्रों के लिए (ऑफ़लाइन) कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी. छात्रों को वैकल्पिक दिनों में कक्षाओं के साथ दो बैचों में वर्गीकृत किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राज्य में स्कूल और कॉलेज इसी महीने खोले जाएंगे, जिसमें 16 अगस्त, 2021 से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला जाएगा और फिर एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें: आजम खान और अब्दुल्ला को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत, पैनकार्ड मामले में जमानत मंजूर

ओडिशा में 16 अगस्त से खुल सकते हैं स्कूल

ओडिशा में 26 जुलाई को कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोले गए थे. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार नौवीं और 11वीं कक्षा के स्कूलों को क्रमश: 16 अगस्त और 15 सितंबर से फिर से खोलने की योजना बना रही है.

आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से फिर स्कूलों खोला जाएगा. राज्य सरकार की योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत छह प्रकार के स्कूल शुरू करने की है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को 16 अगस्त तक एनईपी प्रणाली के अनुसार स्कूलों के सुधार की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: मुस्कुराने की कोशिश करते चेहरों की कहानियां- ‘स्माइल प्लीज़!’

तमिलनाडु में 1 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल

तमिलनाडु राज्य सरकार ने 1 सितंबर से मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है. स्कूल शिक्षा विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक काम पर लौट आए.

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद ही खुलेंगे स्कूल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर में दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद वैकल्पिक दिनों में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के विकल्पों पर विचार कर रही है. पिछले साल मार्च में COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.

यह भी पढ़ें: सियासी दावत : कपिल सिब्बल के घर डिनर पर पहुंचे पवार, लालू, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here