सियासी दावत : कपिल सिब्बल के घर डिनर पर पहुंचे पवार, लालू, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला

0
240

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | दिल्ली में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के घर पर सोमवार को डिनर के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, डीएमके नेता तिरुचि शिवा, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं आनंद शर्मा और दूसरे दलों के विपक्षी नेता पहुंचे।

यह भी पढ़े-क्या आप जानते हैं कि भारत में इस वजह से आती है बाढ़ ?

रविवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का जन्मदिन था और सोमवार को उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि जन्‍मदिन की पार्टी के साथ ही विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को घेरने पर भी चर्चा की।

पेगासस स्पाइवेयर के जरिए पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं की कथित जासूसी के मामले पर कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि सरकार के मंत्री सांसदों और देशवासियों को सच नहीं बताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने पेगासस का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन ना ही वो इसे स्वीकार रहे है और ना ही इससे इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े-कोरोना पर बड़ी राहत, 5 महीने बाद मिले सबसे कम 28,204 नए केस

इन नेताओं ने लिया भाग

इस दौरान राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के लालू प्रसाद यादव, राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार, समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव, माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के सीताराम येचुरी, भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम भी मौजूद थे।

शिवसेना के संजय राउत, आप (आम आदमी पार्टी) के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन, बीजद (बीजू जनता दल) नेता पिनाकी मिश्रा और अमर पटनायक, द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के तिरुचि शिवा और टी के एलनगोवन, रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) के जयंत चौधरी और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के नेता भी रात्रिभोज में शामिल हुए।

यह भी पढ़े-क्या हम ओलंपिक में खेल को ‘शुद्ध खेल’ के रूप में देख सकते हैं?

जेल से निकलने के बाद लालू पहली बार सामूहिक बैठक में शामिल हुए 

वहीं तबीयत में कुछ सुधार होने के बाद लालू यादव भी इस सामूहिक डिनर में पहुंचे थे। इस मौके पर लालू यादव ने भी सिब्बल की बातों से सहमति जताते हुए विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि हम जब भी मुश्किल में आते हैं सिब्बल साहेब को याद करते हैं। कांग्रेस पार्टी इन लोगों के अनुभव का फायदा उठाए।

बीजेपी को हराने के लिए साथ आना होगा

सभी नेताओं ने कहा कि उन्हें 2022 में उत्तर प्रदेश में और फिर 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP को हराने के लिए एक साथ आना होगा। पार्टी में पहुंचे एक वरिष्ठ नेता ने कहा, बीजेपी ने ‘लोकतंत्र और सरकार पर नियंत्रण रखने वाली लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें बीजेपी को हराना होगा और देश में लोकतंत्र बहाल करना होगा।’

यह भी पढ़े-प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना, बाढ़ के पानी में डूबे कई इलाके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here