कोरोना पर बड़ी राहत, 5 महीने बाद मिले सबसे कम 28,204 नए केस

0
231

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट की दूसरी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि, अब देश में कोरोना का असर अब कम होता दिख रहा है. करीब पांच महीनों बाद देश में सबसे कम 28, 204 नए कोरोना केस सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई को लेकर MP के विदिशा, UP के बरेली-बलरामपुर में सपा का प्रोटेस्ट, अजमेर में दुआएं

24 घंटे में 373 ने तोड़ा दम

बता दें कि, कोरोना वायरस को जड से खत्म करने के लिए हमें और भी ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है. बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,204 नए केस के साथ 373 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे.

रिकवरी रेट 97.45 फीसदी

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,511 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 13,680 एक्टिव केस कम हो गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है. एक्टिव केस 1.26 फीसदी हैं.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 8वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत 10वें स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  Article 370 हटने के बाद राहुल गांधी का पहला श्रीनगर दौरा, जानिए क्यों 2 दिन का यह दौरा है खास

देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से कम

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है.

अबतक 51 करोड़ से ज्यादा को दी गई वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 9 अगस्त तक देशभर में 51 करोड़ 45 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 32 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

यह भी पढ़ें:  प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना, बाढ़ के पानी में डूबे कई इलाके

देश में कोरोना की स्थिति

  • देश में कोरोना के तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 कुल मामले

  • तीन करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 लोग अब तक डिस्चार्ज हुए

  • देश में कुल एक्टिव केस की संख्या तीन लाख 88 हजार 508

  • देश में अब तक हुई कुल मौत की संख्या चार लाख 28 हजार 682

  • 24 घंटों के 15 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए

  • अबतक देश में 48.32 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं

  • अबतक देशभर में 51.45 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है

  • 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज मिली

  • 11 करोड़ से ज्यादा को दोनों डोज मिल चुकी हैं

  • पिछले 24 घंटों में देश में 54.91 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई

केरल में कोरोना ने अभी भी डराया

बता दें कि, देश के अधिकतर राज्यों में अब नए मामले तेजी से कम होने लगे हैं लेकिन केरल को लेकर हालात अभी भी उतने ठीक नहीं हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 13049 नए मामले दर्ज किये गए हैं, यानि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में जितने कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं उनमें 46 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले केरल की ही है।

यह भी पढ़ें:  जानें OBC वर्ग से संबंधित बिल में क्या है खास जिसपर सरकार को मिला विपक्ष का पूरा साथ

केरल में संक्रमण की दर 13.23 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 373 लोगों की जान गई है और अकेले केरल में 105 लोगों की मौत हुई है। जिससे अब राज्य में मृतकों की संख्या 17,852 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक 33,77,691 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,69,512 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल में संक्रमण की दर 13.23 फीसदी है और वर्तमान में विभिन्न जिलों में 4,86,836 लोग निगरानी में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here