आजम खान की रिहाई को लेकर MP के विदिशा, UP के बरेली-बलरामपुर में सपा का प्रोटेस्ट, अजमेर में दुआएं

0
537
Samajwadi Party Azam Khan
सांसद आजम खान की रिहाई को लेकर बरेली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की रिहाई को लेकर प्रोटेस्ट और दुआओं का सिलसिला जारी है. सोमवार को मध्यप्रदेश के विदिशा, यूपी के बरेली और बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन आजम खान की रिहाई का मांग पत्र सौंपा. वहीं, रामपुर के कुछ लोगों ने अजमेर स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में आजम खान की अच्छी सेहत और रिहाई की दुआ करते हुए चादरपोशी की. (Samajwadi Party Azam Khan)

आजम खान अस्वस्थ हैं. लंबे समय से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जहां अब कुछ सुधार सामने आ रहा है. दरअसल, पिछले करीब डेढ़ साल से जेल में रहने के कारण आजम खान काफी कमजोर हो गए हैं.

मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की भूमि अधिग्रहण के मामले में आजम खान जेल में हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और बीवी डॉ. तजीन फातिमा भी जेल में थीं. डॉ. तजीन जमानत पर रिहा चुकी हैं. जबकि आजम खान और अब्दुल्ला आजम की रिहाई नहीं हुई. (Samajwadi Party Azam Khan)


इसे भी पढ़ें-यूपी के राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी की अपील-जौहर यूनिवर्सिटी बचाने को लगा दो जान


 

अप्रैल में सीतापुर जेल में दोनों संक्रमित हो गए थे. इसके बाद आजम खान को मेदांता ले जाया गया था. करीब डेढ़ महीने के उपचार के बाद वह दोबारा जेल में शिफ्ट किए गए. लेकिन सप्ताह के अंतराल में ही फिर से हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां अब उनका इलाज चल रहा है.

अजमेर शरीफ में आजम खान के हक में दुआओं की इल्तिजा लेकर पहुंचे सपा नेता.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र आजम खान की रिहाई को लेकर कैंपस में प्रोटेस्ट कर चुके हैं. सोमवार को बरेली के समाजवादी पार्टी के नेता गौरव जायसवाल के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा, छात्र सभा और यूथ ब्रिगेड, महानगर इकाई के पदाधिकारी आजम की रिहाई के लिए विरोध मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र दिया.

बलरामपुर में भी इसी तरह का प्रोटेस्ट हुआ. इसके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा में मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खान की रिहाई-दोनों को लेकर आवाज उठी. आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. (Samajwadi Party Azam Khan)

इसे भी पढ़ें –आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा

रामपुर से सभासद इकरार हुसैन के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचेङ जहां उन्होंने सांसद मुहम्मद आजम खान की सेहत को लेकर दुआ मांगी. आजम खान और अब्दुल्ला आजम की रिहाई के लिए इल्तिजा के साथ चादर पेश की.

इस दौरान फैसल अली खां, पूर्व सभासद मुहम्मद असलम, सभासद यूनुस अंसारी, हाजी सईद उर्रहमान, शाकिर कुरैशी, नन्नेह कादरी, शरीफ अहमद सैफी, आजम कुरैशी, तस्लीम कुरैशी, नाजिम सैफी, राशिद हुसैन, सलीम मोहम्मद, अरमान सैफी आदि रहे. (Samajwadi Party Azam Khan )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here