नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी में ‘नीरज’ नाम के लोगों को मुफ्त मिला पेट्रोल

0
466

गुजरात। टोक्यो ओलंपिंक में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा दिलों पर छा गए. इसके साथ ही गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर पैसों की बरसात हो गई. वहीं गुजरात के भरूच में नीरज नाम के लोगों के लिए एक स्थानीय पेट्रोल पंप ने खास ऑफर देते हुए ₹501 का मुफ्त पेट्रोल देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: बच्चों को लगेगी जायडस कैडिला की वैक्सीन, जानिए कैसे कई मायनों में खास है ZyCoV-D 

नीरज नाम के लोगों को दिया ₹501 का मुफ्त पेट्रोल

पेट्रोल पंप के मालिक ने हाल ही में हुए टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंकने वाले नीरज चोपड़ा की स्वर्ण पदक जीत का जश्न मनाने के लिए नीरज नाम के लोगों को ₹501 का मुफ्त पेट्रोल दिया. नेतरंग शहर में एसपी पेट्रोलियम के मालिक अयूब पठान ने बताया कि, सभी नीरज नाम के लोगों को 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया जाएगा, जो वैध पहचान आईडी पेश करने के बाद पेट्रोल ले सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर सोमवार शाम तक ही वैध था.

 

एथलीट की जीत की खुशी में मनाया जश्न

अयूब पठान ने कहा कि, इस ऑफर के जरिए वह उस एथलीट की जीत की खुशी मनाना चाहते हैं, जिसने भारत का नाम रौशन किया. उन्होंने कहा कि, टोक्यो खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की जीत की खुशी के लिए उन्होंने नीरज नाम के लोगों के लिए एक योजना शुरू की थी. जिसमें उन्हें पेट्रोल 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया गया. उन्होंने कहा कि, यह हमारे लिए एक बहुत गर्व का क्षण है, जब नीरज चोपड़ा ने पदक जीता. हमने रविवार को इस दो दिवसीय योजना की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने कश्मीरियों से जोड़ा रिश्ता, कहा- थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी…

30 लोगों ने उठाया योजना का लाभ

पठान ने कहा कि, अब तक 30 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है. योजना के एक लाभार्थी ने कहा कि, पहले मुझे लगा कि, यह एक फर्जी है, लेकिन पंप पर पहुंचने पर पता चला कि यह वास्तव में सच है. नीरज चोपड़ा द्वारा शनिवार को जीते गए गोल्ड ने भारत को ओलंपिक खेलों में ट्रैक और फील्ड में अपना पहला स्वर्ण दर्ज करने में सक्षम बनाया. बता दें, टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल सात पदकों के साथ ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया.

यह भी पढ़ें:  सियासी दावत : कपिल सिब्बल के घर डिनर पर पहुंचे पवार, लालू, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here