18 महीने बाद सऊदी सरकार ने हटाई उमरा से पाबंदी, एंट्री के लिए ये चीज़ें होंगी अनिवार्य

0
281

द लीडर हिंदी, लखनऊ | आज से सऊदी अरब में दुनियाभर के जायरीनों (तीर्थयात्रियों) के लिए उमरा की शुरुआत हो रही है। भारत समेत दुनिया के सभी देशों से लोग अब इस मुकद्दस सफर के लिए सऊदी अरब जा सकेंगे। वहां की सरकार ने सभी देशों के लोगों पर लगाए ट्रैवल बैन को 18 महीने बाद खत्म कर दिया है। 2 मिलियन, यानी 20 लाख वैक्सीनेटेड जायरीनों को हर महीने उमरा के लिए अनुमति मिलेगी।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी सरकार ने भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, इजिप्ट, तुर्की, अर्जेंटीना, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, यूएई, जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड, फ्रांस, जापान और लेबनान के नागरिकों पर 3 फरवरी को ट्रैवल बैन लगाया था। इसके बाद 11 देशों पर बैन हटा दिया गया था, लेकिन भारत, पाकिस्तान समेत 9 देशों पर बैन जारी था। सऊदी सरकार ने अब इसे भी खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़े – एक क्लिक पर जानें इस महीने कहां-कहां खुल रहे हैं स्कूल ?

14 दिन के लिए किया जा सकता है क्वारैंटाइन

सऊदी सरकार ने विदेशों से आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके लिए सऊदी सरकार ने एक शर्त रखी है। शर्त के मुताबिक उन विदेशी नागरिकों को ही उमराह की अनुमति मिलेगी, जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है। उमराह के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते समय उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। हालांकि वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को भी जरूरत पड़ने पर 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जा सकता है।

सऊदी सरकार को होती थी 89 हजार करोड़ की कमाई

सऊदी सरकार ने उमराह का दायरा बढ़ाने का फैसला हाल ही में हुए सफल हज संचालन के बाद लिया है। इसमें 60 हजार लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिली थी। कोरोना संक्रमण से पहले तक हर साल दुनियाभर से आने वाले जायरीनों से सऊदी अरब को 12 बिलियन डॉलर (करीब 89 हजार करोड़) की कमाई होती थी।
सऊदी अरब में अब तक कोरोना के 5 लाख 32 हजार केस आ चुके हैं और 8,300 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े – देशभर में NRC लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय

ये नियम मानने होंगे

  1. जायरीन को फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन लगवाना जरूरी।
  2. चीनी वैक्सीन लेने वालों को इन 4 वैक्सीन में से किसी एक का बूस्टर शॉट लेना होगा।
  3. 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को उमराह के लिए वीजा नहीं दिया जाएगा।

जरूरत पड़ने पर जायरीनों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जा सकता है।

उमराह के लिए लगता है मजमा

वैसे तो सऊदी अरब में सालभर लोग उमराह (सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा) पर जाते हैं। 14 दिन से एक माह की अवधि के लिए लोग सबसे ज्यादा रमजान माह में ही सऊदी अरब पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े – PM मोदी उज्ज्वला योजना 2.0 हुई लॉन्च, एक क्लिक कर जानें सब कुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here