PM मोदी उज्ज्वला योजना 2.0 हुई लॉन्च, एक क्लिक कर जानें सब कुछ

0
240

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्‍ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जिंदगी गुजार रहे लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्‍ज्वला योजना की शुरुआत की. लॉन्च के बाद उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की.

यह भी पढ़े – मुस्कुराने की कोशिश करते चेहरों की कहानियां- ‘स्माइल प्लीज़!’

क्या है उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन दी जाती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की गई है.

इस योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि खाना बनाने वाली महिलाओं को धुंए से दूर किया जाए. साथ ही धुंए के कारण पर्यावरण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले असर को या तो खत्म किया जाए या बहुत हद तक काबू किया जाए.

कार्यक्रम में CM योगी भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रहा है. गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है. लॉन्च के दौरान उज्ज्वला योजना और विश्व बॉयोफ्यूल दिवस पर शार्ट फिल्म भी दिखाई गई.

सेल्फ डेक्लेरशन की सुविधा की शुरुआत 

पीएम मोदी ने कहा, बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं. लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है. ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी.

अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

यह भी पढ़े – गुस्से में कुदरत… वाराणसी में मणिकर्णिका घाट जलमग्न, छतों पर जल रही लाश

3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है. योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं. इन घरों में अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं का है. हमने हजारों किमी ग्रामीण सड़कें बनाई, तो सौभाग्य योजना के जरिए करीब 3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया.’

यह भी पढ़े – आजम खान और अब्दुल्ला को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत, पैनकार्ड मामले में जमानत मंजूर

मिशन मोड पर सरकार ने किया काम- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा, ये दुखद है. हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है.’

बजट में की गई थी घोषणा

बता दें, उज्ज्वला योजना 2.0 की घोषणा वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के बजट में की गई थी. उज्ज्वला योजना 1.0 योजना के तहत 2016 में देशभर में बीपीएल परिवारों में 5 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया था, जिसे साल 2019 में बढ़ाकर 8 करोड़ कनेक्शन कर दिया गया था.

यह भी पढ़े – सियासी दावत : कपिल सिब्बल के घर डिनर पर पहुंचे पवार, लालू, अखिलेश और उमर अब्दुल्ला

कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ?

  • उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं.
  • किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी.
  • आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0

  • 2021-22 के बजट में उज्जवला योजना में 1 करोड़ और कनेक्शन देने की घोषणा हुई
  • इसमें कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है
  • इसमें वो लोग शामिल हैं जिनको उज्जवला में लाभ नही मिला था
  • जमा-मुक्त कनेक्शन मिलेगा, पहला रिफिल और हॉटप्लेट फ्री दिया जाएगा
  • विडियो कांफ्रेस के जरिए पीएम यूपी के महोबा जिले के लाभार्थी को कनेक्शन सौंपेंगे

यह भी पढ़े – क्या आप जानते हैं कि भारत में इस वजह से आती है बाढ़ ?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0

  • 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू हुई.
  • 5 करोड़ परिवारों को 2016 से 2019 तक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की शुरुआत हुई.
  • 2018-19 के बजट में सरकार ने इसे बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया.
  • सरकार हर गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन पर 1600 रूपए की सब्सिडी देती है.
  • 8000 करोड़ की सब्सिडी के जरिए 5 करोड़ लोगों को कनेक्शन मिला.
  • 3 करोड़ और लोगों को एलपीजी देने के लिए सरकार ने 4800 करोड़ और दिए.
  • मार्च 2020 तक 8 करोड़ परिवारों को उज्जवला में कनेक्शन देना था.
  • लेकिन सरकार ने 7 महीने पहले अगस्त 2019 में लक्ष्य पा लिया था.

यह भी पढ़े – कोरोना पर बड़ी राहत, 5 महीने बाद मिले सबसे कम 28,204 नए केस

Ujjwala 2.0 Connection कैसे करें आवेदन?

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन…

  • ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं. यहां आपको पेज पर नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी.
  • अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • इसके अलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

उज्ज्वला 2.0 के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.
  • आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा.
  • किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.
  • लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.
  • बैंक खाता नंबर और IFSC कोड भी देना होगा

यह भी पढ़े – क्या हम ओलंपिक में खेल को ‘शुद्ध खेल’ के रूप में देख सकते हैं?

 देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर एलपीजी

2014 तक देश में इस समय
गैस कनेक्शन 13 करोड़ 29 करोड़
कितने फीसदी परिवार को कवरेज 55 फीसदी 99 फीसदी
गैस वितरक 13,896 25,116
गैस भरने वाले प्लांट 187 199
उज्जवला योजना में कनेक्शन 8 करोड़

 

यह भी पढ़े –Delhi : मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का आह्वान करने के मामले में अश्वनी उपाध्याय गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here