जेल से बाहर आएंगे हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला, पढ़िए पूरी खबर

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) टीचर भर्ती घोटाले मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को रिहा कर दिया गया है. ओपी चौटाला की सजा पूरी होने के चलते उनको रिहा किया गया है.

यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में घमासान, केंद्रीय आलाकमान से बिना मिले चंडीगढ़ लौटे कैप्टन अमरिंदर

कोरोना के चलते ओपी चौटाला परोल पर

जानकारी के मुताबिक, अब बस थोड़ी सी कागजी कार्यवाही बाकी है. फिलहाल, कोरोना महामारी के चलते 83 साल के चौटाला परोल पर हैं. अब जैसे ही वह तिहाड़ जेल प्रशासन को सरेंडर करेंगे, तब ही आगे की कागजी कार्यवाही करके उनको रिहा कर दिया जाएगा.

ओपी चौटाला की सजा पूरी, कागजी कार्यवाही बाकी

बता दें कि, इससे पहले इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख ओपी चौटाला ने हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. याचिका में ओपी चौटाला ने कहा था कि, उनकी सजा पूरी होने के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है. लेकिन अब जेल प्रशासन ने मान लिया है कि, चौटाला की सजा पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़े:  गलवान के बाद चीन को एहसास हुआ, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की ज़रूरत है: जनरल बिपिन रावत

स्पेशल छूट को लेकर अटकी थी चौटाला की रिहाई

दरअसल, ये कंफ्यूजन स्पेशल छूट को लेकर था. चौटाला के वकील अमित सहनी की तरफ से कहा गया था कि, दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसे कैदियों को 6 महीने की विशेष छूट मिलती है जिनको 10 साल की सजा मिली हो और उन्होंने उसमें से 9 साल और 6 महीने की कस्टडी पूरी कर ली हो.

पूर्व सीएम के कार्यकाल में हुआ था टीचर भर्ती घोटाला

हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते उनके कार्यकाल में टीचर भर्ती घोटाला हुआ था. इसमें चौटाला को 10 साल की सजा मिली थी. चौटाला को यह सजा सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई थी.

यह भी पढ़े:  लोजपा टूटने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया आरोप: कही यह बात

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…