पंजाब कांग्रेस में घमासान, केंद्रीय आलाकमान से बिना मिले चंडीगढ़ लौटे कैप्टन अमरिंदर

0
290

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में छिड़ा दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी के सामने अपनी बात कहने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को वापस चंडीगढ़ लौट गए.

यह भी पढ़े: गलवान के बाद चीन को एहसास हुआ, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की ज़रूरत है: जनरल बिपिन रावत

कैप्टन अमरिंदर ने दो बार किया दिल्ली का दौरा

पंजाब में जारी विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो बार दिल्ली का दौरा किया है, लेकिन इनमें से एक भी बार उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात नहीं की है. दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के सुनील झाखड़, प्रताप सिंह बाजवा से मुलाकात की.

मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा हुई- बाजवा

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रताप बाजवा ने कहा कि, हमने मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा की है, राहुल गांधी से पार्टी को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.

यह भी पढ़े:  महबूबा के बयान के बाद जम्मू में बवाल, शिवसेना और डोगरा फ्रंट ने खोला मोर्चा

पंजाब में सिद्धू ने अमरिंदर के खिलाफ खोला मोर्चा

ऐसे में अब भी ये सवाल बना हुआ है कि, क्या कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

पंजाब का असली कैप्टन कौन?

दरअसल, पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के कुछ अन्य विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी की ओर से सबकुछ ठीक कराने के लिए एक कमेटी बनाई गई, जहां हर किसी ने अपनी बात रखी.

यह भी पढ़े:  लोजपा टूटने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया आरोप: कही यह बात

सिद्धू की ओर से बयानबाजी जारी

लेकिन इस बीच भी नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से बयानबाज़ी जारी रही. सियासी एक्सपर्ट्स का मानना है कि, नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से ये सारी कोशिशें सिर्फ इसलिए की जा रही हैं, क्योंकि अब वो पंजाब के कैप्टन बनना चाहते हैं.

कैप्टन अमरिंदर ने अपनाया कड़ा रुख  

दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से भी कड़ा रुख अपनाया जा रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बात पर राजी नहीं हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस या सरकार में कोई अहम पद दिया जाए, बीते दिन उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के सामने नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी पर नाराजगी भी जताई थी.

यह भी पढ़े:  खास प्रभावी नहीं रही विपक्षी कुनबे को एक करने की कोशिश, जानिए आखिर क्या रही वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here