बरेली कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारियों की अहम बैठक, चुनाव को लेकर दिये ये दिशा निर्देश

0
29

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में चुनावों की तैयारियों के अन्तर्गत यातायात, पार्किंग, सड़क मरम्मत, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, सीसीटीवी, सर्विस वोटर्स, वाहन की उपलब्धता, वेबकास्टिंग, बूथ पर विद्युत सप्लाई तथा एसएसटी/एफएसटी आदि की समीक्षा कर सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में वेबकास्टिंग, वीडियो ग्राफर तथा कैमरे के प्रकार की बूथवार सूची, इंटरनेट, फोन आदि की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए.इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.बैठक में सर्विस वोटरों को वोट डलवाने सम्बन्धी तैयारियों के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई. जिसमें पुलिस कर्मियों, ड्राइवरों, कंडक्टरों तथा अनिवार्य सेवाओं में लगे कार्मिकों को वोट डलवाये जाने के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिये गये.वही इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं व 85 साल से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को वोट डलवाने के बारे में जानकारी दी गई

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjp-president-lashing-out-at-bareilly-police-station-sub-inspector-seen-giving-clarification/