रमज़ान की इक्कीसवीं शब….मुंबई में इबादत के दिखे नज़ारे

0
21

द लीडर हिंदी : रमज़ान का मुकद्दस महीना अब अलविदा हो रहा है. सभी मुस्लमानों ने सोमवार 1 अप्रैल को माह-ए-रमजान का इक्कीसवां रोजा रखा. इसी के साथ रमजान का आखिरी अशरा भी शुरू हो गया.वही 21वीं शब पर मुंबई में इबादत के अलग-अलग नज़ारे दिखाई दिए. सुन्नी मस्जिद में आयत-ए-करीमा का ख़त्म किया गया तो शिया मुसलमानों ने कल मुंबई के डोंगरी में हज़रत अली को याद करके पैदाईश से लेकर शहादत का क़िस्सा बयान किया.

हजरत अली की शहादत के मौके पर बड़ी पैमाने में जुलूस निकाले और पानी की सबीलो का एहतमाम किया.हज़रत अली की शान बयां की गई. साथ ही जुलूस ताबूत निकाले गए.वही दूसरी तरफ इस आख़िरी अशरे की ताक़ रातों यानी 21, 23, 25, 27, 29वीं शब में शब-ए-क़द्र की तलाश का आह्वान किया गया. फ़िलस्तीनी मुसलमानों के लिए दुआएं हुईं और मस्जिद-ए-अक़्सा की आज़ादी कों अल्लाह से इल्तिजा की गई. रमज़ान के इस आख़िरी अशरे के दौरान मुंबई में अलग की नज़ारा देखने को मिला.

बता दें रमजान का मुबारक महीना चल रहा है. आज 1 अप्रैल 2024 सोमवार को भारत में 21वां रोजा रखा गया है. 22वीं तरावीह पढ़ी जाएगी. 21वें रोजे के दिन सेहरी और इफ्तार का समय पूरे भारत के अलग अलग हिस्सों में अलग हैं.तीसरा अशरा 21 रमजान से आज 1 अप्रैल 2024 से शुरु हो गया. तीसरे अशरे में जहन्नम की आग से आजादी की दुआ मांगी जाती है. भारत में ईद का चांद 10 अप्रैल 2024 को नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/insha-allah-light-will-break-the-heart-of-this-darkness-and-come-you-are-pharaoh-and-moses-will-also-definitely-come/