
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में भाजपा के आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह इस बात के लिए भड़क गए कि पुलिस एक कार्यकर्ता के घर पूछताछ को पहुंच गई. वो भीड़ के साथ थाने पहुंच गए. यह कहते हुए नाराज़गी जताने लगे कि जाने आलाम को बुलाइए, कौन है जो पूछताछ को गया था. गुनाह करना क्या पाप है. आप यह वायरल वीडियो देखिए…