पहाड़ों में बारिश जारी, एक की मौत, बिजली गिरने से 6 घायल

0
233

 

द लीडर देहरादून

गुरुवार को भी उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में मकान के ऊपर गिरे मलबे से मकान ध्वस्त हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व बच्चों ने भागकर जान बचाई। उत्तरकाशी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे देहरादून के सीमांत त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के ऊपरी ओर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही हो गई। दीवार टूटने से सारा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। हादसे में मकान के अंदर फंसे भोपाल सिंह (51) रायगी-त्यूणी की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। भोपाल सिंह की पत्नी और दो बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
जनपद उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के लिवाडी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को दी है। घायल ग्रामीणों को डंडी कंडी के जरिये सड़क मार्ग की फिताडी तक लाया गया वहां पुरोला और मोरी से भेजी गई एंबुलेंस उन्हें पुरोला तक लायी। नायब तहसीलदार जिनेन्द्र सिंह रावत भी मौके के लिए रवाना हो गए थे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने दोपहर में बताया कि फिताड़ी के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया जा रहा है।
उत्तराखंड में 10 दिन से दोपहर के बाद अक्सर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। ऊंचाई वाले स्थानों पर तो बर्फबारी भी हो रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ ही बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार 12 मई को नैनीताल जिले के कैंचीधाम में बादल फटने से भारी तबाही मची। गुरुवार दोपहर तक हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग से मलबा हटाया जा सका। इससे पहले मंगलवार 11 मई को गढ़वाल मंडल में देवप्रयाग में आंचलच पर्वत पर बादल फटने से शांता गदेरे (बरसाती नाला) में आए उफान से कई घर और दुकान ध्वस्त हो गई। छह मई को बादल फटने से टिहरी जिले के घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ था। कुछ दिन पहले चमोली जिले में घाट क्षेत्र और रुद्रप्रयाग जिले में भी बादल फटने से नुकसान हुआ था।
देहरादून में ही हर दिन दोपहर बाद जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, गुरुवार 13 मई की सुबह भी देहरादून सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 14 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 15 मई से बारिश में कमी आएगी। 17 मई को प्रदेश भर में मौसम शुष्क करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here