हरिद्वार में बढ़ा कोरोना संक्रमण, उत्तराखंड में 122 और मौतें

0
242

 

द लीडर देहरादून।

गुरुवार को उत्तराखंड की दैनिक कोरोना रिपोर्ट हरिद्वार में पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा नए केस बता रही है । कुल संक्रमित लगभग कल के बराबर हैं। अस्पतालों में मरने वाले 122 हैं।
गुरुवार 13 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले। एक्टिव केस 78304 हैं। कोविड कर्फ्यू के दौरान खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए अब राज्य में समस्त सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें सुबह सात बजे से दस बजे तक खुलेंगी।

बुधवार 12 मई को 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले थे। साथ ही 109 लोगों की मौत हुई थी। रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। गुरुवार को 508 केंद्र में 30843 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। जाहिर है वैक्सीन की कमी है। कंटेनमेंट जोन बढ़कर 499 हो गए हैं।

प्रदेश में अब तक 271810 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमे से 184207 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 4225 लोगों की अब तक प्रदेश में कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से रिकवरी रेट 67.77 फीसद है।गुरुवार को भी सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले से मिले। देहरादून में 2094, हरिद्वार में 1354, उधमसिंह नगर में 691, नैनीताल में 587, टिहरी में 508, पौड़ी में 361, उत्तरकाशी में 317, रुद्रप्रयाग में 304, चमोली में 297, अल्मोड़ा में 210, चंपावत में 177, पिथौरागढ़ में 156, बागेश्वर में 71 संक्रमित मिले। हरिद्वार का आंकड़ा आज अचानक बढ़ा है। कुुुल संक्रमितों में 28000 से अधिक राजधानी में हैैं। हरिद्वार कल 950 केेेस थे आज 1394।

अब 499 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। ये ऐसे इलाके हैं जहां एक साथ कई लोग बीमार हैं औऱ यहां पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति है। गुरुवार को उधम सिंह नगर में ऐसे क्षेत्र बढ़े।देहरादून में 96, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 73, पौड़ी में 17, उत्तरकाशी में 72, उधमसिंह नगर में 117, चंपावत में 30, चमोली में 8, टिहरी में 22, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here