कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर आरोप,मौत के आंकड़ों में हो रही बड़ी हेराफेरी

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है जिस पर सरकार कह रही है कि स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तो विपक्ष सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।योगी आदित्यनाथ सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर हुई मौत के आंकड़े छुपाने का गंभीर आरोप लगा हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही मौत के आंकड़े छुपाने के मामले की जांच की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के हर मामले को लेकर बेहद गंभीर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले छुपाने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हर रोज नदियों में मिल रहे सैकड़ों शव की इस बात की गवाही दे रहे हैं कि मौत के आंकड़ों में बड़ी हेराफेरी हो रही है। उन्होंने इस बड़े मामले की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बलिया व गाजीपुर में नदी में शव बह रहे हैं। उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है। प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा हमला बोला है। उनका कहना है कि सरकार कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने की कोशिश कर रही है। संक्रमण से मौतों का आंकड़ा कम करके बताया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की भी मांग उठाई है।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में सरकारी आंकड़ों से पांच गुना ज्यादा शव श्मशान पहुंच रहे है। वहीं झांसी का भी यही हाल है। यहां मौतों का सही आंकड़ा सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले दस दिनों में कोरोना से मरने वाले 1500 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है। गोरखपुर में भी सरकारी रिकॉर्ड से 15 गुना ज्यादा मौतें कोरोना संक्रमण से हो रही हैं। इसके बाद भी सरकार सच स्वीकार नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।