#HappyBirthdayPMModi : पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई नेताओं और हस्तियों ने दी शुभकामनाएं, मोदी जी के जीवन का कण-कण देश को समर्पित

द लीडर हिंदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश विदेश से सभी लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है. इस मौके पर देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं और हस्तियों ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी है. और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

पीएम मोदी ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

वहीं, प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा है, ”भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. देशवासियों पर देवशिल्पी की कृपा सदैव बनी रहे और हमारा देश प्रगति और समृद्धि की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे.


यह भी पढ़ें: देश में नहीं टला कोरोना का खतरा : 24 घंटे में मिले 34 हजार से ज्यादा नए मामले, 320 ने तोड़ा दम


 

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को दी बधाई

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ”देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.”

नरेंद्र मोदी के रूप में देश को सशक्त और निर्णायक नेतृत्व मिला-शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामय जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है.


यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस


 

नरेन्द्र मोदी ने विकास और सुशासन के कई नए अध्याय लिखे हैं- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, निर्णय लेने की क्षमता, कल्पनाशीलता और दूरदृष्टि के लिए विख्यात नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का स्वरूप देने का जो संकल्प लिया है, वह उनकी दूरदृष्टि और प्रबल इच्छाशक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ”अपने अब तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने विकास और सुशासन के कई नए अध्याय लिखे हैं.. भारत को सशक्त, समृद्ध और स्वाभिमानी देश के रूप में विकसित करने का उनका स्वप्न पूरा हो, उनके जन्मदिन पर यही शुभकामना है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु प्रदान करें.

सीएम योगी ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि, अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. आजीवन मां भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी शुभकामनाएं

उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है. डिप्टी सीएम मौर्य ने लिखा कि, एक-एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित रहने वाले, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, देशवासियों के हृदय सम्राट और हम सभी के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें: UP : अघोषित इमरजेंसी का आरोप, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सपा मुखिया अखिलेश यादव


 

आध्‍यात्मिक नेता दलाई लामा ने पीएम मोदी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्‍मदिन पर तिब्‍बती आध्‍यात्मिक नेता दलाई लामा ने भी बधाई दी है. उन्‍होंने कोरोना महामारी के दौरान आई चुनौतियों के बावजूद देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है. पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर तिब्‍बती आध्‍यात्मिक नेता ने उन्‍हें एक पत्र लिखा है. पत्र में दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि, नुकसान नहीं करने की सदियों पुरानी भारतीय परंपराएं- करुणा की प्रेरणा से समर्थित अहिंसा, न केवल प्रासंगिक हैं बल्कि आज की दुनिया में आवश्यक हैं.

उन्‍होंने अपने पत्र में लिखा कि, एक ऐसे व्‍यक्ति के रूप में जो इस देश के बारे में गहराई से परवाह करता है, मैं आपको उस बढ़ते आत्‍मविश्‍वास के लिए बधाई देता हूं, जो आपने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद हासिल किया है. सबसे अधिक आबादी वाले इस लोकतांत्रिक देश की सफलता न केवल यहां के लोगों को लाभांवित करती है बल्कि समग्र रूप से विश्व के विकास में भी योगदान देती है. कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री मोदी के लिए फैसलों ने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है.

दलाई लामा ने कहा कि, मैं इस बात से सहमत हूं कि किसी को भी नुकसान न पहुंचाने की प्राचीन भारतीय परंपरा ‘अहिंसा’ और करुणा न सिर्फ प्रासंगिक हैं बल्कि यह आज की दुनिया में जरूरी भी हैं.’ उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मानवता की व्यापक भलाई के लिए इन सिद्धांतों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं हमेशा भारत की उसके मजबूत लोकतंत्र, धार्मिक विविधता, उल्लेखनीय सौहार्द एवं स्थिरता के लिए सराहना करता हूं.


यह भी पढ़ें:  मौलवी मुहम्मद बाकर भारत के पहले पत्रकार, जिन्हें अंग्रेजों ने तोप से उड़वा दिया


 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में लोगों ने जलाए दीए

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में लोगों ने मिट्टी के दीए जलाए और 71 किलो के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बांटा. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा आज से सेवा एवं समर्पण अभियान शुरू कर रही है. इसके तहत भाजपा का चिकित्सा प्रकोष्ठ 17 से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करेगा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, जबकि अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल और जरूरी सामानों का वितरण करेंगे.

पीएम मोदी का जन्म 1950 में गुजरात में हुआ था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में गुजरात में हुआ था. वह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे. बाद में वह भाजपा से जुड़े. वर्ष 2001 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उनके नेतृत्व में तीन बार लगातार वहां भाजपा की सरकार बनी. उन्होंने कभी चुनावी हार का सामना नहीं किया. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 को लोकसभा चुनाव भी जीता.

समाज सुधारक की भूमिका में पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्‍मदिन है। पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय शासन इतिहास में लगभग 20 वर्षों तक सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले निर्वाचित प्रमुख के रूप में नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने आम जनता से न केवल राजनीतिक रिश्ता, अपितु एक भावनात्मक संबंध भी स्थापित किया है। इसलिए जब अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सर्वे में मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय जननेता चुने जाते हैं तो भारतीयों को इस पर तनिक आश्चर्य नहीं होता, क्योंकि वह हर हिंदुस्तानी के दिल में रचे-बसे हैं।


यह भी पढ़ें:  भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात तट से दूर पाकिस्तानी नौका के साथ 12 सदस्यों को पकड़ा


 

मोदी जी केवल हमारे प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि जनहित के मुद्दे उठाने और जनसहयोग से उनका समाधान निकालने वाले समाज सुधारक भी हैं। खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और नमामि गंगे अभियान की सफलता इसके प्रमाण हैं। वह बच्चों के पथ-प्रदर्शक हैं तो उन्हें प्रेरित करने वाले गुरु भी। उनका समग्र सार्वजनिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है। वह एक राजर्षि की भांति हैं, जो सदैव समाज के उत्थान और देश के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया को कड़ा संदेश

क्या देशवासियों ने कभी कल्पना की थी कि अनुच्छेद-370 और धारा-35 ए की समाप्ति हो सकती है? 5 अगस्त 2019 को मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से यह संभव हुआ और जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण से सही मायनों में ‘एक देश, एक संविधान’ की स्थापना हुई। आतंकवाद को लेकर पूर्ववर्ती सरकारें कोई निर्णायक फैसला नहीं ले पाती थीं, मगर मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया को कड़ा संदेश देकर जताया कि भारत अब बदल गया है और अपनी सरहदों और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह कोई भी कदम उठा सकता है।


यह भी पढ़ें:  सीएम योगी का ‘अन्नदाता प्रेम’ या चुनावी दांव…यूपी सरकार ने किसानों पर दर्ज करीब 900 मुकदमे लिए वापस


 

इसका ही परिणाम है कि पिछले सात वर्षो के दौरान देश में आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है और देश शांति एवं समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ा है। लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद मोदी जी एकमात्र ऐसे जननेता हैं, जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है। कोरोना काल में उनके हर निर्देश पर जनता ने शत-प्रतिशत अमल किया। इससे हमें कोविड महामारी पर अंकुश लगाने में मदद मिली। उनके एक आह्वान पर समृद्ध लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी। राष्ट्र सेवा के लिए पीएम केयर्स फंड को भर दिया। उनके आह्वान ने वैज्ञानिकों को देश में ही कोविड का टीका बनाने का मंत्र दे दिया। उन्होंने देशवासियों के मन से टीकाकरण को लेकर हिचक भी दूर की।

मोदी जी ने देश की सोच के स्तर को उठाया

2014 से पहले राजनीतिक दलों के घोषणापत्र जनता को छलने का काम करते थे, लेकिन मोदी जी के शासनकाल में भाजपा के चुनावी घोषणापत्र की प्रत्येक पंक्ति सरकार का कर्तव्य और लक्ष्य बनती गई। जनता समझ गई है कि भाजपा उससे कोई झूठे वादे नहीं करती। मोदी जी ने देश की सोच के स्तर को उठाया है। उन्होंने राजनीतिक कार्यसंस्कृति की काया ही पलट दी। भारतीय राजनीति को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के दानव से मोदी जी ने मुक्ति दिलाई है। उनके नेतृत्व में विकासवाद की विशिष्ट राजनीतिक संस्कृति स्थापित एवं प्रतिष्ठित हुई है, जिसने देश मे राजनीति की दशा-दिशा बदल दी है। परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए उन्होंने ‘प्रगति’ जैसी निर्णायक पहल की है। इससे कई दशकों से लंबित परियोजनाओं को गति मिलने के साथ ही अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिली है। इससे परियोजनाओं में देरी के कारण उनकी लागत में होने वाली वृद्धि पर भी अंकुश लगा है।

मोदी जी का कण-कण देश को समर्पित

मोदी जी असाधारण वक्तृत्व कला, करिश्माई व्यक्तित्व, ईमानदार छवि, त्वरित निर्णय क्षमता, स्पष्ट दूरदृष्टि, अनुशासित जीवन, धैर्यशीलता, नेतृत्व कुशलता, विनम्रता और देश एवं नागरिकों के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा के पर्याय हैं। वह सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन के अनुकरणीय अलंकार हैं। त्वरित निर्णय लेने की उनकी खूबी उन्हें अनिर्णय के शिकार अधिकांश नेताओं से अलग करती है। चाहे मेड इन इंडिया वैक्सीन की बात हो या मेडिकल आक्सीजन की या फिर सक्रिय विदेश नीति या आतंक के खिलाफ आवश्यक प्रहार, हम उनकी निर्णय क्षमता के कायल हैं। हाल में ओलिंपिक एवं पैरालिंपिक में मिली सफलता में भी उनके फैसलों की छाप दिखती है। मोदी जी का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित है।


यह भी पढ़ें:  दरगाह शाह शराफत के सज्जादानशीन के छोटे भाई मुमताज मियां का इंतकाल


 

कोरोना काल में लगातार दूसरे वर्ष 80 करोड़ लोगों को उन्होंने मुफ्त अनाज मुहैया कराया। 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये सालाना का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। मामूली प्रीमियम पर जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा मिल रहा है। देश के 12 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिल रही है। हर गरीब को घर और उस घर में पानी, बिजली, गैस सिलिंडर और शौचालय मिल रहा है। उनके नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण अभियान चल रहा है। देश में 75 करोड़ लोगों को टीके की खुराक इसका स्पष्ट प्रमाण है। पूरी दुनिया इसकी प्रशंसा कर रही है।

भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना मोदी जी का लक्ष्य 

भाजपा मोदी जी के जन्मदिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाती आई है। उनके नेतृत्व में भाजपा का मूल मंत्र-सेवा ही संगठन है। आज के दिन भी हमारे कार्यकर्ता देश के कोने-कोने में विभिन्न प्रकल्प चला रहे हैं। मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य भारत को विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करना है। हमें उनके इस लक्ष्य की पूर्ति में अपना योगदान देना चाहिए।


यह भी पढ़ें:  साल 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी : पीएम मोदी, ममता बनर्जी और तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर को मिला स्थान


 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…