भारतीय तटरक्षक दल ने गुजरात तट से दूर पाकिस्तानी नौका के साथ 12 सदस्यों को पकड़ा

0
407

द लीडर हिंदी, लखनऊ | इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने गुजरात तट से पाकिस्तान की एक नाव को पकड़ा है। इस नाव के साथ चालक दल के 12 सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं। आईसीजी ने गलवार रात को पाकिस्तान की ये नाव को पकड़ी है। इस नाव और इसमें सवार 12 लोगों पर अवैध तरीके से भारत की जल सीमा में प्रवेश करने का आरोप है।

भारतीय तटरक्षक जहाज राजरतन ने एक निगरानी मिशन के दौरान भारतीय जल क्षेत्र में प्रवेश पर पाकिस्तान की ये नाव पकड़ी है। पाक की इस नाव का नाम अल्लाह पवाकल का है। नाव को अपने कब्जे में लेने के बाद आगे की जांच के लिए ओखा लाया गया है।

आईसीजी ने बताया कि खराब मौसम के बाद भी मंगलवार रात को भारतीय तटरक्षक की निगरानी नौका ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया। आईसीजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 14 सितंबर की रात में भारतीय तट रक्षक जहाज ‘राजरतन’ गश्त ‘पर था और उसने पाकिस्तान की ‘अल्लाह पावाकल’ नाव को भारतीय जलक्षेत्र में चालक दल के 12 सदस्यों के साथ पकड़ा।

बयान में बताया गया कि नौका को उचित एजेंसियों द्वारा आगे अतिरिक्त संयुक्त जांच के लिए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा ले जाया गया। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में आईसीजी ने 13 सितंबर की रात दीव में वनकबारा में डूब रही नौका से सात मछुआरों को सुरक्षित निकाला।

ट्रैक करते हुए पकड़ी गई नाव

भारतीय तटरक्षक जहाज ‘राजरतन’, जो गुजरात सीमा के पास घुसपैठियों पर नज़र रख रहा था, ने निगरानी मिशन के दौरान पाकिस्तानी जहाज ̵ 6 ‘अल्लाह पवाकल’ को देखा और तटरक्षक बल के कर्मियों ने तुरंत जहाज को पकड़ लिया। खास बात यह है कि खराब मौसम के बावजूद यह पाकिस्तानी जहाज ‘राजरतन’ की नजरों से बच नहीं पाया।

जांच के लिए नाव को द्वारका ले जाया गया

भारतीय तटरक्षक बल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 सितंबर की रात को एक टोही मिशन के दौरान राजरतन जहाज ने पाकिस्तानी जहाज को ट्रैक कर लिया। इस जहाज पर 12 क्रू मेंबर हैं जिनका नाम अल्लाह पावकल है। इस जहाज को गुजरात के द्वारका जिले में स्थित ओखा लाया गया था और आगे की जांच जारी है।

कल 6 आतंकियों को किया गया गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली और मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे 6 आतंकियों को मंगलवार (15 सितंबर) दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया गया। यह भी खुलासा हुआ कि इन आतंकियों में से दो को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी और दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा साजिशों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी।

दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आतंकियों से पूछताछ में कुछ बड़ी जानकारियां सामने आने के बाद खुद दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना मुंबई पहुंच गए हैं। उनकी मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले से बातचीत की है।

महराष्ट्र एटीएस ने बताया कि कल जो छह आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, उनमें से एक मुंबई के धारावी का रहने वाला जान मोहम्मद शेख भी है। जान मोहम्मद का एक 20 साल पुराना गुनाह का रिकॉर्ड है। पायधुनी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। यानी मारपीट और गोलीबारी से जुड़ी जान शेख की पुरानी आपराधिक पृष्ठभूमि है। इसकी हमें जानकारी भी है। लेकिन इस साजिश के बारे में पूरी जानकारी हमें दिल्ली पुलिस से मिली है।

महाराष्ट्र एटीएस चीफ ने बताया कि पाकिस्तान में डी कंपनी के साथ उसका बीस साल पुराना संबंध है। लेकिन फिलहाल खास तौर से हम इस खास मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर पक्के तौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। क्योंकि पिछले कुछ सालों में अंडरवर्ल्ड का प्रभाव यहां लगभग शून्य हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here