साल 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी : पीएम मोदी, ममता बनर्जी और तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर को मिला स्थान

द लीडर हिंदी। तालिबान के सह संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) को सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं नेताओं की इस सूची में नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अदार पूनावाला, जो बाइडेन, शी जिनपिंग, ड्यूक और डचेस ऑप ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन, डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें6 साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या कर फरार आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद

बता दें कि, मशहूर टाइम मैगजिन ने बुधवार के दिन साल 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की. जिसमें दुनिया भर के कई नेताओं और प्रतिभाशाली लोगों को स्थान दिया गया है.

मशहूर नेताओं की लिस्ट में मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल

मशहूर टाइम मैगजिन ने जो लिस्ट जारी की है उसमें एक नाम ऐसा भी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, इसमें तालिबान के सह संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को भी शामिल किया गया है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

बरादर को टाइम ने उदारवादी चेहरेवाला बताया

बता दें कि, टाइम मैगजीन ने बरादर को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में उप-प्रधानमंत्री का पद दिया है। और कहा है कि, वह एक करिश्माई सैन्य नेता हैं. बरादर को टाइम ने उदारवादी चेहरेवाला बताया है।

यह भी पढ़ें: 4 दिन बाद फिर देश में सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, केरल में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप

बरादर को दुनियाभर के चर्चित नेताओं के बीच स्थान दिया गया है। हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में जीत हासिल की है. बरादर को लेकर टाइम मशीन ने लिखा है कि, ऐसा कहा जाता है कि, वह सभी प्रमुख फैसले ले रहा था, जिसमें पूर्व सरकार के सदस्यों को दी जाने वाली माफी, तालिबान के काबुल में प्रवेश करने पर रक्तपात न करना और पड़ोसी देशों, विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान की सरकार के साथ संपर्क करना और वहां के दौरे करना शामिल है।

पीएम मोदी और ममता बनर्जी भी लोकप्रिय नेता

टाइम पत्रिका द्वारा जारी 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी पंजाब के नए शाही इमाम, जानिए कितना ताकतवर है परिवार

जो बाइडन, कमला हैरिस समेत इन नेताओं को मिला स्थान

नेताओं की इस वैश्विक सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम भी शामिल हैं। मिली जानकारी के तहत इस सूची में तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी शामिल है।

पीएम मोदी देश की राजनीति में प्रभावी हैं

‘टाइम’ द्वारा दिए गए मोदी के परिचय में कहा गया है कि, एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के 74 वर्षों में, तीन प्रमुख नेता रहे हैं – जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मोदी। ‘नरेंद्र मोदी तीसरे नेता हैं जो देश की राजनीति में प्रभावी हैं।

ममता बनर्जी के परिचय में कही ये बात

वहीं दूसरी तरफ, ममता बनर्जी के परिचय में कहा गया है कि, ममता बनर्जी के बारे में कहा जाता है, वह अपनी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करती हैं – वही पार्टी हैं। सड़क पर उतरकर जुझारू तेवर दिखाने वाली भावना और पितृसत्तात्मक संस्कृति में स्व-निर्मित जीवन उन्हें औरों से अलग बनाता है।

यह भी पढ़ें: इंडिगो के सीईओ बोले- अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह शुरू करने के लिए अभी माकूल समय नहीं, जानें क्या है वजह?

इसी के साथ आदर पूनावाला के परिचय में कहा गया है कि, कोविड-19 महामारी की शुरुआत से, दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता के 40 वर्षीय प्रमुख ने ‘इस पल की जरूरत को पूरा करने की कोशिश की। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, और पूनावाला अब भी इसे समाप्त करने में मदद कर सकते हैं। टीका असमानता गंभीर है, और दुनिया के एक हिस्से में टीकाकरण में देरी के वैश्विक परिणाम हो सकते हैं – जिसमें और अधिक खतरनाक रूपों के उभरने का जोखिम भी शामिल है।

वहीं तालिबान के सह-संस्थापक बरादर का परिचय देते हुए टाइम ने उन्हें ऐसा शांत, रहस्यमय व्यक्ति बताया है जो शायद ही कभी सार्वजनिक बयान या साक्षात्कार देते हों।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के सीएम बोम्मई का निर्देश : मंदिरों का ढहाने की कार्रवाई जल्दबाजी में न करें

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…