Monday, May 6, 2024
Home दमदार ख़बरें ख़ास ख़बर UAE में रविवार से शुरू होने जा रहा IPL : क्या रहेंगी...

UAE में रविवार से शुरू होने जा रहा IPL : क्या रहेंगी गाइडलाइन्स, कैसे मिलेगा टिकेट, जानें सब कुछ

0
255

द लीडर हिंदी, लखनऊ | आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज 18 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. पहले चरण में भी फ्रेंचाजियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत फैंस का ध्यान खींचा था. ऐसा कुछ दूसरे सत्र में भी रोमांच देखने की उम्मीद जताई जा रही है. इस टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में भी खिलाड़ियों का यही प्रयास होगा कि वो शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बना सकें.


यह भी पढ़े –6 साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या कर फरार आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद


दो चरणों में होगा इस बार का आईपीएल

आईपीएल के दूसरे चरण के मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. आईपीएल के इस सत्र का आयोजन भारत में ही हो रहा था लेकिन लीग के बायो-बबल में कोविड-19 के मामले मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके बाद बचे हुए मैचों को यूएई के दुबई, अबुधाबी और शारजाह स्टेडियम में कराने का फैसला किया.

जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ फिर से नये तरीके से तैयार किये जा रहे विकेट ब्लॉक में अब केंद्र में छह पिचें होंगी.’’ उन्होंने बताया, ‘‘ यहां एक नयी अभ्यास सुविधा का निर्माण हो रहा है जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है. इससे एक ही बार में कई टीमें अभ्यास कर सकेंगी. ये सुविधाएं आईपीएल के लिए समय तक तैयार हो जायेंगी.’’

कैसे खरीदें टिकेट 

यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए फैन्‍स को स्‍टेडियम में आकर मैच का लुत्‍फ उठाने की इजाजत पहले ही दे दी गई है. इस कड़ी में आज नया कदम उठाते हुए फैन्‍स के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया को भी चालू कर दिया गया है. आज दोपहर साढ़े 12 बजे से फैन्‍स के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई.

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com के अलावा PlatinumList.net साइट से भी कराई जा सकती है. आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन के सभी मैच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे. यूएई सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल के हिसाब से स्टेडियम में लिमिटेड सीट्स ही होंगी.


यह भी पढ़े –4 दिन बाद फिर देश में सामने आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, केरल में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप


सख्‍त कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैच आयोजित होंगे

फैन्‍स को भी सीमित संख्‍या में ही स्‍टेडियम में आने की इजाजत दी गई है. यूएई प्रशासन ने स्‍टेडियम में फैन्‍स को आने की इजाजत तो दे दी है लेकिन साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सख्‍त नियम बनाए हैं. भारत में केवल 29 मैचों का ही आयोजन हो पाया था. ये सभी मैच कोरोना की दूसरी लहर के बीच दर्शकों की मौजूदगी के बिना ही आयोजित हुए थे.

19 सितंबर के जब यूएई में फिर से आईपील 2021 की शुरुआत होगी तो पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के सामने तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स होगी. इंग्‍लैंड दौरे पर आखिरी मुकाबला नहीं होने के कारण सभी खिलाड़ी समय रहते आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं.

सीमित संख्या में फैंस को एंट्री

कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. ऐसे में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री सीमित संख्या में होगी. फैन्स और खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर बोर्ड ने यह साफ किया है कि फैन्स को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा लेकिन सभी को कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का पालन करना होगा. कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही फैन्स स्टेडियम में आकर मैच देख सकते हैं. मैचों के दौरान स्टेडियम में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध रहेगी.

IPL ख़त्म होते ही दूसरे दिन शुरू हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

दरअसल आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके खत्म होते ही दो दिन बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होगी. इसका आयोजन भी यूएई में ही किया जा रहा है. यानी कि इस लीग का दूसरा चरण सीधे तौर पर विश्व कप की तैयारी का सबसे बड़ा मौका है. इस रोमांचक लीग के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हिस्सा लेना तय नहीं था. लेकिन, जब टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया गया तो सभी टीमों के खिलाड़ी इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो गए.


यह भी पढ़े –मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी पंजाब के नए शाही इमाम, जानिए कितना ताकतवर है परिवार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here