यूपी में सियासी हलचल तेज़ : AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, यहाँ देखें लिस्ट

0
250

द लीडर हिंदी, लखनऊ | उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को सियासी हलचल तेज होती जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कई नए राजनीतिक दल यूपी में प्रवेश कर रहे हैं. जन संपर्क शुरू हो गया. रैलियां की जा रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने 100 प्रत्याशियों की आज सूची जारी की है.आप उम्मीदवारों की सूची घोषित करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है.


यह भी पढ़े –UAE में रविवार से शुरू होने जा रहा IPL : क्या रहेंगी गाइडलाइन्स, कैसे मिलेगा टिकेट, जानें सब कुछ


संजय सिंह ने उठाए कई सवाल 

आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उन्होंने लिस्ट का ऐलान करते हुए कहा कि, आज आम आदमी पार्टी, यूपी में अपने 100 विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर रही है और यह सब विधानसभा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र से हमारे संभावित प्रत्याशी और उम्मीदवार होंगे.

संजय सिंह ने कहा कि, इस बात का भी मूल्यांकन होना चाहिए कि सुहागिन शिक्षामित्र महिलाओं ने सिर क्यों मुड़वाया? नौजवानों को लाठियाँ क्यों पड़ी? मुकदमे क्यों लिखे गए? किसानों को मवाली, गुंडा, आतंकवादी, पाकिस्तानी क्यों कहा गया? मूल्यांकन इस बात का होना चाहिए कि सिंचाई की बिजली का दाम क्यों बढ़ा दिया गया? किसान को उसकी फसल का दाम क्यों नहीं मिल रहा? माताओं बहनों को सुरक्षा कब मिलेगी?

35 प्रतिशत प्रभारी पिछड़े वर्ग से

संजय सिंह ने कहा कि, हमारी सूची में सबसे ज्यादा नेतृत्व पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया गया है, आम आदमी पार्टी के 100 में से 35 उम्मीदवार पिछड़े वर्ग के लोगों को बनाया गया है. हमारी सूची में डॉक्टर भी हैं, इंजीनियर भी हैं, अधिवक्ता भी हैं, पोस्ट-ग्रेजुएट भी हैं, ग्रेजुएट भी हैं और समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व आम आदमी पार्टी की सूची में दिया गया है.

कैसे हुआ बटवारा ?

आप की इस सूची में 20 ब्राह्मण 16 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. हालांकि अभी इनको अलग-अलग जिलों के विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ने लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, कानपुर, प्रयागराज, हरदोई, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, अमेठी, बहराइच, बाराबांकी, बलिया सहित अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिलचस्प बात यह है कि अकेले लखनऊ में आप के दो उम्मीदवार राजीव बख्शी और नदीम अशरफ जायसी पूर्व कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने पिछले साल पार्टी छोड़ी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here