बरेली में आर्थिक तंगी से परेशान बर्तन कारोबारी ने दी जान

द लीडर हिंदी: बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

कारोबारी संजीव गुप्ता (54 वर्ष) कृपालू कुंज के पास एमएम इंटर कॉलेज के सामने रहते थे. उनकी बर्तन की दुकान थी। शुक्रवार रात उन्होंने अपनी दुकान में फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह जब परिवार के लोगों को दुकान में शव मिला तो हड़कंप मच गया।

रातभर ढूंढते रहे परिजन

कारोबारी के भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि संजीव की मठ की चौकी के पास बर्तन की दुकान थी। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह दुकान गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह परिवार वाले दुकान पहुंचे. जहां उनकी स्कूटी बाहर खड़ी मिली. दुकान की चाबी स्कूटी में ही लगी थी। दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुसे तो संजीव गुप्ता का शव फंदे से लटका मिला।

परिवार में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संजीव गुप्ता अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कारोबारी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

पुलिस कर रही जांच

प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी को इसका कारण माना जा रहा है, लेकिन अन्य संभावित कारणों को लेकर भी पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सही वजह का पता चल सके।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।

बरेली में करोड़ों की प्रापर्टी के लिए भतीजे ने किया चाचा का क़त्ल

करोड़ों की कीमत वाली दुकानें चाचा के बेचने के डर से उनका कत्ल कर दिया. क्योंकि चाचा की शादी नहीं हुई थी तो ये दुकानें उसे मिल जाएंगी.