दरगाह शाह शराफत के सज्जादानशीन के छोटे भाई मुमताज मियां का इंतकाल

0
907
Mumtaz Mian Shah Sharafat
दरगाह शाह शराफत मियां के प्रबंधक मुमताज मियां.

द लीडर : यूपी के बरेली स्थित दरगाह शाह शराफत मियां (Dargah Shah Sharafat Miyan) के सज्जादानशीन शाह सकलैन मियां के छोटे भाई और दरगाह के प्रबंधक मुमताज मियां का जुमेरात की दोपहर को इंतकाल हो गया है. वह 70 साल के थे. पिछले कुछ समय से उनकी सेहत अच्छी नहीं थी. काफी कमजोर भी हो गए थे. हालांकि जुमेरात की सुबह तक ठीक-ठाक हालत में थे. दोपहर को अचानक इंतकाल हो गया. (Mumtaz Mian Shah Sharafat)

इंतकाल की खबर सुनकर दरगाह के चाहने वालों की भीड़ उमड़ रही है. दरगाह से जुड़े हजमा सकलैनी ने बताया कि शुक्रवार यानी जुमा को सुबह 10 बजे बदायूं के ककराला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

दरगाह शाह शराफत मियां के कामकाज की जिम्मेदारी मुमताज मियां ही संभाल रहे थे. उर्स के आयोजन हो या दूसरे कार्यक्रम. उन्हीं की निगरानी में हुआ करते थे.

बरेली में एक बार बसपा विधायक मुस्लिम खां के खिलाफ उन्होंने दरगाह के मुरीदों के साथ कलेक्ट्रेट घेर लिया था. तब ये पहला मौका था जब दरगाह की किसी बड़ी हस्ती ने इस तरह अपना विरोध दर्ज कराया था. इस प्रदर्शन से प्रशासन से लेकर स्थानीय राजनीति में भी हलचल पैदा हो गई थी.


इसे भी पढ़ें –मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी पंजाब के नए शाही इमाम, जानिए कितना ताकतवर है परिवार


 

दरगाह शाह शराफत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत शाह सकैलन मियां हैं, जिनके देश के तमाम हिस्सों में बेशुमार चाहने वाले हैं. हमजा सकलैनी ने कहा कि हजरत के आखिरी दीदार के लिए बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं.

दरगाह से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि मुमताज मियां हमदर्दे कौम-ए-मिल्लत थे. हमेशा लोगों के दुख-दर्द में साथ रहे. कौम और जरूरतमंदों की सेवा में जिंदगी गुजारी है.

मुमताज मियां का जनाजा दरगाह के मेहमानखाने में रखा गया है. बारिश के बीच अकीदतमंद कतार ब कतार उनके आखिरी दीदार के लिए खड़ा है. उनके अचानक जाने से परिवार और चाहने वाले गम में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here