देश में नहीं टला कोरोना का खतरा : 24 घंटे में मिले 34 हजार से ज्यादा नए मामले, 320 ने तोड़ा दम

0
258

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. आज देश में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा यानि 34,403 नए मामले सामने आए है. हालांकि इस दौरान 320 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं पिछले 24 घंटे में 37,950 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के 3,39,056 मामले सक्रिय हैं।


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के 71वें जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस


 

देश में रिकवरी रेट 97.64 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.64 फीसदी है. एक्टिव केस 1.03 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

अबतक 3 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:  UP : अघोषित इमरजेंसी का आरोप, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सपा मुखिया अखिलेश यादव


 

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 39 हजार 56
कुल मौत- चार लाख 44 हजार 248
कुल टीकाकरण- 77 करोड़ 24 लाख डोज दी गई

अब तक 77 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 सितंबर तक देशभर में 77 करोड़ 24 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.43 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.


यह भी पढ़ें:  मौलवी मुहम्मद बाकर भारत के पहले पत्रकार, जिन्हें अंग्रेजों ने तोप से उड़वा दिया


 

केरल में हालात चिंताजनक

वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं. वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं. कोरोना का सबसे बुरी मार झेल रहे केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए और महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.

कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

10 सितंबर- 33,376 कोरोना केस
11 सितंबर- 28,591 कोरोना केस
12 सितंबर- 27,254 कोरोना केस
13 सितंबर- 25,404 कोरोना केस
14 सितंबर- 27,176 कोरोना केस
15 सितंबर- 30,570 कोरोना केस
16 सितंबर- 34,403 कोरोना केस


यह भी पढ़ें:  सीएम योगी का ‘अन्नदाता प्रेम’ या चुनावी दांव…यूपी सरकार ने किसानों पर दर्ज करीब 900 मुकदमे लिए वापस


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here