बरेली पुलिस ने तीन गोकशों को गोली मारकर दबोचा, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

द लीडर हिंदी: यूपी की बरेली पुलिस ने देर रात तीन गोकशों को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया. पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. गैंग लीडर वसीम के दोनों घुटनों में गोली लगी है. गैंग के पांच सदस्य फरार है. जिनकी तलाश जारी है. सभी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा.

पुलिस की गोकशों से यह मुठभेड़ इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सहारा ग्राउंड में हुई. यही इस गैंग ने बीती 5 फरवरी को गोकशी की थी. मंगलवार देर रात इज्जतनगर थाना पुलिस सहारा ग्राउंड में गश्त करने पहुंची. तभी पुलिस टीम को देखकर गोकश गैंग ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए तीन गोकशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. सभी गोकश भोजीपुरा के रहने वाले हैं. उनकी पहचान वसीम, अफसर और जावेद के रूप में हुई है. गैंग लीडर वसीम पर 14 मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने उसके दोनों घुटनों पर गोली मारी है. एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि गोकशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.