गुरुग्राम : जुमे की नमाज का विरोध, गोवर्धन पूजा करेगी संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति-कपिल मिश्रा होंगे शामिल

0
468
Gurugram Namaz Govardhan Puja
गुरुगाम में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थल पर जुमे की नमाज अदा करते नमाजी. फाइल फोटो

द लीडर : हरियाणा की साइबर सिटी-गुरुग्राम से खबर है कि, जिन खुले स्थानों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाती है. इसके विरोध में हिंदुत्ववादी संगठन, 5 नवंबर को वहां गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) करेंगे. संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है. जिसमें दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) भी शामिल होंगे. निमंत्रण तो गाजियाबाद-डासना मंदिर के महंत, यति नरसिंहानंद सरस्वती के पास भी पहुंचा था, जो हाल में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नियुक्त किए गए हैं. फिलहाल, नरसिंहानंद कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इंडियन एक्सप्रेस ने इस पूरे विवाद को डिटेल से प्रकाशित किया है. (Gurugram Namaz Govardhan Puja)

गुरुग्राम में 37 स्थानों पर खुले में नमाज अदा की जाती है, जिन्हें प्रशासन ने स्थानीय लोगों की रजामंदी से चिन्हित किया था. पिछले कुछ दिनों से इन तय स्थानों पर नमाज का विरोध होने लगा है. बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज में खलल डालने के आरोप में हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े 26 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

इससे मामला तूल पकड़ गया. स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों के विरोध के चलते, गुरुग्राम प्रशासन बैकफुट पर है. और अब 37 में से 8 स्थानों पर नमाज की अनुमति रद कर दी है. संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति इस मांग पर अड़ी है कि, सभी सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली नमाज पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए.


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा सांप्रदायिक हिंसा का सच बताने वाले सुप्रीमकोर्ट के 2 वकीलों पर UAPA, हिरासत में लिए गए मौलाना क़मर ग़नी


 

एक्सप्रेस ने समिति के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज के हवाले से कहा है कि, पूजा में करीब 5,000 लोगों के आने का बंदोवस्त किया जा रहा है. ढोल-नगाड़ा भी बजेगा. गुरुग्राम की सभी साइट्स पर ये कार्यकम होंगे. सार्वजनिक स्थल पर नमाज का, हमारा विरोध जारी रहेगा. (Gurugram Namaz Govardhan Puja)

आठ स्थानों पर नमाज की परमिशन रद किए जाने और संगठनों के विरोध को लेकर मुस्लिम एकता मंच ने स्थानीय प्रशासन से मुलाकात है. मंच के अध्यक्ष शहजाद खान ने एक्सप्रेस से कहा- हमने प्रशासन के सामने ये मांग रखी है कि, या तो हमें कोई जगह आवंटित कर दें, ताकि हम मस्जिद बना सकें. या फिर वक्फ बोर्ड की जो जगह-मस्जिदें हैं, उन्हें सही कराने की अनुमति दे दी जाए. तो खुले में नमाज पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

शहजाद खान ने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ आसामजिक तत्व नमाज में रुकावट पैदा कर रहे हैं. और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी समुदायों के साथ भाईचारा चाहते हैं. और इस कोशिश पर अडिग हैं.

उन्होंने कहा कि सेक्टर-12 में गोवर्धन पूजा का हम स्वागत करते हैं. अगर वे हमें हटाने के लिए ये कर रहे हैं, तो हम हट जाएंगे. पूजा में हम उनके साथ हैं और 5,100 दान देंगे. (Gurugram Namaz Govardhan Puja)

दैनिक भास्कर ने गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन के हवाले से कहा है कि, नमाज, मस्जिद या ईदगाह में ही अदा की जा सकती है. सार्वजनिक स्थल पर प्रशासन की अनुमति से ही नमाज होगी.

बहरहाल, प्रशासन ने इस विवाद को लेकर एक समिति का गठन किया है. जो सभी पक्षों से बात करके रिपोर्ट तैयार करेगी. इसी के आधार पर नमाज के मसले का हल निकाला जाएगा. (Gurugram Namaz Govardhan Puja)


इसे भी पढ़ें-हम आतंकियों से बात नहीं करते’: अरबी छात्र से कहने पर अमेरिकी शिक्षक निलंबित


 

इतना जरूर है कि गुरुग्राम में नमाज का मुद्​दा अब काफी गरमा चुका है. कपिल मिश्रा वही हैं, जो फरवरी 2020 में दिल्ली में जारी नागरिकता संशोधन कानून-सीएए आंदोलन के विरोध में उतरे थे. और पुलिस अधिकारियों को धरना खत्म कराने की चेतावनी दी थी. इसके बाद दिल्ली में दंगे भड़क गए थे.

मिश्रा ने एक्सप्रेस से कहा है कि, गुरुग्राम गोवर्धन पूजा में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया गया है. और मुझे लगता है कि वहां जाना चाहिए.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here