झुमका गिरा रे गाने से मशहूर बरेली के बाज़ार में दीपावली पर लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, तीन फायर ब्रिगेड कर्मी झुलसे

0
579
Fire In Bareilly Bazar
दीपावली पर बरेली में लगी आग.

द लीडर. यूपी के जिला बरेली में दीपावली के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हुआ और वह भी उस बाज़ार में जो फिल्म मेरा साया की अभिनेत्री साधना के झुमका गिरने को लेकर मशहूर है. शहर का बड़ा बाज़ार जहां कि ज़्यादातर सर्राफ की दुकानें हैं, वहां गली नवाबान में गुरुवार की रात टेंट का सामान बेचने वाले विक्रेता की दुकान में आग लग गई. आग इतनी ज़बर्दस्त थी कि उसे बुझाने में तीन फायर ब्रिगेड कर्मी भी झुलस गए. एक महिला की मौत हो गई है. (Fire In Bareilly Bazar)

आगज़नी की यह घटना देर रात की है, जब दीपावली पर चारों तरफ पटाखों का शोर गूंज रहा था. बड़ा बाज़ार की संकरी गली नवाबान में पंकज ट्रेडर्स के शटर से आग की लपटें बाहर आने लगीं. दुकान के ऊपर ही परिवार रहता है, नीचे आग लगने से तपिश ऊपर पहुंची तो घर में मौजूद लोग दहशतज़दा हो गए. चीखों की आवाज़ के बीच घर में रह रहे लोग बचने के लिए छत के रास्ते भागने लगे. एक महिला निकलने के बाद घर में दोबारा लौट आई. यह कहते हुए कि उसका बच्चा फंसा रह गया है.

इसी बीच जोरदार धमाका हुआ, जो रसोईगैस सिलेंडर फटने का था. इससे महिला और नीचे सड़क पर रहकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे फायर ब्रिगेड कर्मी भी झुलस गए. महिला समेत झुलसे सभी फायर ब्रिगेड कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस आग के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. (Fire In Bareilly Bazar)


इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा से मौलाना तौकीर रजा की मुलाकात ने बढ़ाया लखनऊ का सियासी तापमान


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आग पटाखे फूटने के दौरान दुकान में रखे सामान तक चिंगारी पहुंचने से लगी है. जब तक लोग जान पाते कि दुकान में आग लग गई है, विकराल रूप ले चुकी थी. काफी प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू तो पा लिया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान राख में तब्दील हो चुका था. दुकानदार का कहना है कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल आंकलन नहीं किया जा सका है.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here