योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा से मौलाना तौकीर रजा की मुलाकात ने बढ़ाया लखनऊ का सियासी तापमान

0
460
Mohsin Raza Maulana Tauqeer
मंत्री मोहसिन रजा. दूसरी तस्वीर में मौलाना तौकीर रजा खां.

द लीडर : उत्तर प्रदेश की राजनीति हर रोज करवट बदल रही है. कौन सा दल किस खेमे में है-इसका सही अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) को ही ले लीजिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां, किस दल के साथ जाएंगे, अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच राज्य की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा के साथ लखनऊ में उनकी मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. (Mohsin Raza Maulana Tauqeer)

लखनऊ के मॉल एवेन्यू इलाके में दादा मियां की दरगाह है, जिसका ताल्लुक रामपुर के भैसोड़ी शरीफ खानकाह है. दादा मियां का 114वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है. यहीं मौलाना तौकीर रजा खां और मंत्री मोहसिन रजा की मीटिंग हुई. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

दरगाह दादा मियां के प्रबंधक फरहत हसन मियां हैं, लखनऊ के सियासी हल्के में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ उनके रिश्ते जगजाहिर हैं. फरहत मियां के समाजवादी पार्टी से भी अच्छे संबंध हैं. (Mohsin Raza Maulana Tauqeer)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा रोकने में नाकाम पुलिस, पत्रकार पर निकाल रही खुन्नस-मसीहुज्जमा से 2 घंटे तक पूछताछ


 

दादा मियां के उर्स में यूं तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का पहुंचना आम बात है. चूंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है. और इस बीच दो अलग मतों के नेताओं की मीटिंग का चर्चाओं में आना भी लाजिम है.

मंत्री मोहसिन रजा के साथ मौलाना तौकीर रजा खां की मुलाकात को लेकर आइएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, दादा मियां के उर्स में मौलाना जाते रहे हैं. वहां सियासी और समाजी हर क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं. (Mohsin Raza Maulana Tauqeer)

मंत्री मोहसन रजा, शिवपाल यादव भी हाजिरी देने पहुंचे थे. दुआ सलाम सबसे हुआ. लेकिन कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं हुई. पहले भी दरगाह पर नसीमुद्​दीन सिद्​दीकी और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकत हुई थी. जिसे अखबारों ने मुद्​दा बनाया था.

आइएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां का ताल्लुक आला हजरत खानदान से है. आला हजरत विश्व विख्यात बुजुर्ग हैं. जिनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं. इस नाते उनके पास दरगाह से दावतनामा भी आता है. और वह उर्स में हाजिर होते हैं. (Mohsin Raza Maulana Tauqeer)

उनकी अपनी पार्टी है-आइएमसी. जिसका रुहेलखंड में जनाधार है. करीब तीन महीने पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामई गठबंधन का पैगाम लेकर मौलाना के पास पहुंचे थे. तब, मौलाना ने भी सपा के साथ जाने की इच्छा जताई थी. लेकिन कुछ शर्तों के साथ. शायद उन्हीं शर्तों को लेकर दोनों दलों के बीच अभी तक कोई औपचारिक रिश्ते का ऐलान नहीं हो सका.

इस बीच मोहसिन रजा के साथ मौलाना की मुलाकात पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. फौरीतौर पर आइएमसी ने इन्हें खारिज कर दिया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here