नीरज चोपड़ा समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

0
503

द लीडर | राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर को नई दिल्ली में दिए जाएंगे. इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नीरज के अलावा ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान रवि कुमार और हॉकी टीम के खिलाड़ी श्रीजेश पीआर को भी इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर अवनि लेखरा और पैरालिंपिक 2020 में एफ64 पैरा भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को भी खेल रत्न मिलेगा. इसके साथ ही 35 भारतीय एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. यह समारोह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया था.


यह भी पढ़े –योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा से मौलाना तौकीर रजा की मुलाकात ने बढ़ाया लखनऊ का सियासी तापमान


इन 12 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न

  • नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)
  • रवि कुमार (कुश्ती)
  • लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी)
  • पीआर श्रीजेश (हॉकी)
  • अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग)
  • सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स)
  • प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)
  • कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन)
  • मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)
  • मिताली राज (क्रिकेट)
  • सुनील छेत्री (फुटबॉल)
  • मनप्रीत सिंह (हॉकी)

यह भी पढ़े –दिल्ली दंगा : उमर खालिद ने अदालत में कहा, ”CAA-NRCआंदोलन धर्मनिरपेक्ष था-चार्जशीट है सांप्रदायिक”


टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक जीते थे. ओलंपिक पदक विजेताओं में से पहलवान बजरंग पूनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को पहले ही खेल रत्न मिल चुका है. वहीं, पैरालंपिक में भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीते थे.

पिछले साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था. वहीं, 2016 रियो ओलंपिक के बाद चार खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिला था. इस साल टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद ज्यादा खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई थी.

किन्हें दिया जाता है खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है. ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को वर्ष 1991-92 में पहली बार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था. इस पुरस्कार में एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं. वहीं, भारत में सबसे पुराना राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार है.

वर्ष 1961 में इसकी शुरुआत हुई थी. खेल में अपनी उत्कृष्टता के लिए खेल हस्तियों को समर्पित यह पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न के बाद दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. यह पुरस्कार लगातार चार वर्ष तक बेहतरीन प्रदर्शन, लीडरशिप क्वालिटी, खेल भावना और अनुशासन के लिए दिया जाता है.

अवॉर्ड में खिलाड़ियों को कितनी राशि मिलती है?

खेल रत्न पुरस्कार में 25 लाख रुपये की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है. जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख की इनामी राशि और प्रशस्ति पत्र मिलता है. वर्ष 2020 से पहले खेल रत्न पुरस्कार विजेता को 7.50 लाख रुपये जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपये दिए जाते थे.


यह भी पढ़े –आगामी यूपी चुनाव में चाचा शिवपाल से गठबंधन करेंगे अखिलेश यादव


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here