TPLF विद्रोहियों से घबराकर इथियोपिया में इमर्जेंसी का ऐलान

0
230

जैसे ही इथियोपिया के उत्तरी प्रांत तिगरे के विद्रोही समूह तिगरे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ने राजधानी अदीस अबाबा की ओर मार्च की तैयारी की, सरकार ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा कर धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया। इथियोपियाई सरकार की कैबिनेट ने अदीस अबाबा की चौकसी को कड़े बंदोबस्त किए हैं, जिससे टीपीएलएफ का कब्जा न हो सके। (Emergency Declared In Ethiopia)

विद्रोही समूह टीपीएलएफ सालभर से ज्यादा समय से प्रधानमंत्री अबी अहमद के प्रशासन से जंग में उतरा हुआ है।

सरकारी प्रसारण सेवा फाना ब्रॉडकास्टिंग के अनुसार, “आपातकाल का मकसद देश के कई हिस्सों में आतंकवादी टीपीएलएफ समूह द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से नागरिकों की रक्षा करना है।” (Emergency Declared In Ethiopia)

छह महीने के आपातकाल में परिवहन सेवाएं ठप रहेंगी और कर्फ्यू लगाकर खास जिलों को सेना के हवाले कर कार्रवाई की छूट भी मिलेगी। “आतंकवादी” संगठनों से संबंध रखने के संदेह में किसी को भी बिना अदालत के आदेश कैद किया जा सकता है और किसी भी व्यक्ति को सेना की सेवा देने के लिए बाध्य किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘फ्रांस पर आईएस का राज है’: सुनते ही पुलिस ने गोली मारी

फाना ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेट के अनुसार, इस तरह अफसरों के पास “किसी भी सैन्य-आयु वाले व्यक्ति के पास हथियार रखने” या टीपीएलएफ को “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नैतिक समर्थन देने” के संदेह में किसी भी मीडिया आउटलेट को निलंबित करने का भी अधिकार रहेगा। (Emergency Declared In Ethiopia)

इथियोपिया की सीमाएं सूडान से सटी हुई हैं, जहां पहले ही सैन्य तख्तापलट के बाद आपातकाल घोषित किया जा चुका है। इथियोपिया के पड़ोसी देश इरिट्रिया से रिश्ते खासे कड़वे हैं। कई बार इन रिश्तों की तुलना भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों और दुश्मनी जैसे बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: सूडान की सरकार भंग, आपातकाल का ऐलान

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here