गुरुग्राम : जुमे की नमाज के विरोध में सार्वजनिक स्थलों पर गोवर्धन पूजा, मुस्लिम समुदाय ने टाली नमाज

0
412
Govardhan Puja Friday Prayers
गुरुग्राम के सेक्टर-12 में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल लोग.

द लीडर : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-12 में गोवर्धन पूजा की गई. उन सार्वजनिक स्थानों पर जहां, खुले में जुमे की नमाज अदा की जा रही है. हिंदुत्ववादी संगठन यहां नमाज का विरोध कर रहे हैं. गोवर्धन पूजा स्थलों का चुनाव भी, विरोध का ही हिस्सा है. संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने इसका आयोजन किया है. पूजा के बाद ढोल-गनाड़ों की थाप पर जश्न मनाया जा रहा है. (Govardhan Puja Friday Prayers)

गुरुग्राम में 37 सार्वजकिन स्थानों पर जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत थी. संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन ने 8 साइट्स पर नमाज की अनुमति रद कर दी है.

लेकिन समिति इससे संतुष्ट नहीं है. उनकी मांग है कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पर रोक लगाई जाए. ऐसा न होने पर ही समिति ने गोवर्धन पूजा, उन्हीं साइट्स पर करने की घोषणा की थी, जहां नमाज अदा की जाती है.


इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम : जुमे की नमाज का विरोध, गोवर्धन पूजा करेगी संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति-कपिल मिश्रा होंगे शामिल


 

खास बात ये है कि आज शुक्रवार है. यानी जुमे की नमाज भी. इससे पहले नमाज वाली साइट्स पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. बहरहाल, मुस्लिम एकता मंच पहले ही ये स्पष्ट कर चुका है कि, अगर हमें हटाने के लिए ये किया जा रहा है, तो हम हट जाएंगे. (Govardhan Puja Friday Prayers)

सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल सक्रिय है. इंडियन एक्सप्रेस के पवनीत सिंह ने सेक्टर 12 की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें पूजा के बाद उत्सव मनाया जा रहा है.

वहीं, विरोध के चलते स्थानीय मुस्लिम समुदाय और संगठनों ने वहां नमाज नहीं पढ़ने का फैसला लिया है.

समिति ने पूजा में 5000 लोगों के आने की व्यवस्था की थी. इसमें दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा को भी निमंत्रण भेजा गया था, जिन्होंने पूजा में शामिल होने की बात कही थी.

पुलिस-प्रशासन दोनों पक्षों के अलावा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ये मसला सुलझाने की कोशिश में लगा है. इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया है. (Govardhan Puja Friday Prayers)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here