Sabri Brothers: मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन, हिना फिल्म में गायी थी सुपर हिट कव्वाली ‘कहीं, देर ना हो जाए’

द लीडर हिंदी : दुनिया भर में साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर कव्वाल जोड़ी के सईद साबरी ( 85 ) का रविवार को हार्टअटैक से निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद जयपुर में उन्होंने आखिरी सांस ली.

उनके बड़े बेटे व मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का भी 2 महीने पहले निधन हो गया था. अब उनकी मौत के बाद संगीत की दुनिया को बड़ी क्षति पहुंची है.

सईद साबरी ने अपने बेटे फरीद साबरी और लता मंगेशकर के साथ ‘ हिना ‘ फिल्म की मशहूर कव्वाली ‘ देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए ‘ गाई थी. जो देश दुनिया में लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसके अलावा उन्होंने बोनी कपूर की फिल्म सिर्फ तुम में एक मुलाकात जरूरी है सनम जैसे सुपरहिट गाने गाए थे.

राजस्थान के जयपुर में रामगंज के रहने वाले गायक सईद साबरी और उनके दोनों बेटे फरीद और अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से देश दुनिया में मशहूर थी. 2 महीने पहले फरीद साबरी का निधन हो गया था और अब उनके पिता सईद साबरी की मौत हो गई. जिससे साबरी ब्रदर्स की यह जोड़ी टूट गई है.

रविवार को सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. उनके निधन पर संगीत की दुनिया से जुड़े तमाम कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.

साबरी ब्रदर्स अपने सूफियाना अंदाज के लिए मशहूर थे. अपनी लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देने पर वह श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देते थे. बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेता व राजनीतिक हस्तियां तक उनके इस हुनर की कायल थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में आर्थिक तंगी से परेशान बर्तन कारोबारी ने दी जान

बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली में दोस्त ने युवक को क्यों मारी गोली…? वजह बनी पहेली!

बरेली के फरीदपुर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने गोली मार दी.