कर्नाटक कांग्रेस में गुटबाजी, CM चेहरे को लेकर दो अलग-अलग खेमे बने

0
210

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। यूपी, पंजाब की तरह अब कर्नाटक में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 को होने हैं लेकिन कांग्रेस के भीतर सीएम चेहरे को लेकर गुटबाजी अभी से ही सामने आने लगी है.

यह भी पढ़े: गाजा पट्टी से इजरायल ने कृषि उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, हमास ने ढील बढ़ाने की मांग की

सीएम चेहरे को लेकर उठी आवाज

हाल ही में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के खेमे से उठी सीएम चेहरे को लेकर आवाज के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने चेतावनी दी थी कि, नेता केवल कांग्रेस की जीत की ओर काम करें ना कि गुटबाजी की ओर.

कांग्रेस में CM चेहरे को लेकर दो अलग-अलग खेमे बने

बता दें, कांग्रेस के कुछ नेताओं के बीच सीएम चेहरे के तौर पर सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार को लेकर आवाज तेज होने लगी थी. जहां दोनों खेमे अपने अपने नेता को चीफ मिनिस्टर के चेहरे के तौर आप आगे रख रहे हैं. इससे साफ है कि, कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर दो अलग-अलग खेमे बने हुए है.

यह भी पढ़े:  सियासी संकट में चिराग, कहा- परिवार ने पीठ में छुरा घोंपा… बीजेपी ने मंझधार में छोड़ा

चमराजपेट विधायक जमीर अहमद ने हाल ही में सीएम रेस के लिए सिद्धारमैया को आगे किया था और कहा था कि, उन्हें मैं पूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि भविष्य का मुख्यमंत्री मानता है. यह विचार इस राज्य के लोगों का भी है.

पार्टी को जनता के फैसले को मानना होगा

उन्होंने कहा कि, मैं मानता हूं कि, हमारी पार्टी हाई कमांड पार्टी है लेकिन उन्हें जनता के फैसले को मानना होगा. जिसके बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने नेताओं को किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने को कहा. साथ ही डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी एक जुट चुनाव लगेगी.

यह भी पढ़े:  ‘अपने आकाओं के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे’-प्रोफेसर रामगोपाल

अर्जुन की तरह मैदान में उतरना होगा

कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी बयान जारी कर नेताओं को किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने को कहा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की कर्नाटक में सरकार जनता के मत के खिलाफ बनी है. ऐसे में पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. लोगों के हितों को ध्यान में रख महाभारत के अर्जुन की तरह मैदान में उतरना होगा.

जमीर अहमद ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने की वकालत की

इस चेतावनी के बावजूद दोबारा कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि, सिद्धारमैया ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि जनता उन्हें ही मुख्यमंत्री देखना चाहती है न कि डीके शिवकुमार को.

यह भी पढ़े:  पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में फेंक-फेंककर मारी गई बजट बुक, जिसमें लिखी थीं कुरान की आयतें

कांग्रेस के भीतर गुटबाजी, पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं

वहीं चेतावनी के बावजूद जिस तरह से कांग्रेस नेता खुलकर अपने अपने नेता की वकालत करते दिख रहे हैं उसे एक बात साफ है कि, चुनाव भले ही 2 साल दूर हो लेकिन कांग्रेस के भीतर गुटबाजी अभी से जरूर दिखाई दे रही है जो कि पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं.

यह भी पढ़े:  तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 फीसदी असरदार साबित हुई Covaxin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here