रणदीप सुरजेवाला के बाद अब दिग्विजय सिंह भी पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

0
201

नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिग्विजय सिंह का कल कोरोना सैंपल लिया गया था और आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद दिग्विजय सिंह अपने दिल्ली आवास पर होम क्वारनटीन हो गए हैं. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है.

यह भी पढ़े: कोरोना का तांडव जारी, दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू, देखिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारनटीन में हूंस कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें.’

 

सुरजेवाला और जिग्नेश कोरोना संक्रमित

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. सुरजेवाला और मेवाणी ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. दोनों होम आइसोलेशन में हैं और हालत स्थिर है.

यह भी पढ़े: कोरोना पर प्रियंका गांधी का संदेश, हमे मिलकर इस जंग को जीतना है

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर डालें तो गुरुवार को इस महामारी के संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हो गई. इस बीच 10,166 नए मरीज सामने आए. नए रोगियों और इससे मरने वालों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, बृहस्पतिवार को प्रदेश में 53 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4365 हो गई है.

यह भी पढ़े: सीएम ठाकरे बोले- महाराष्ट्र में अगले 15 दिन में डबल हो सकते हैं एक्टिव मरीज, पीएम को चिट्ठी लिखकर की यह मांग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here