अनलॉक हुई दिल्ली, कल से खुलेंगी सारी दुकानें, स्कूल-कॉलेज अभी रहेंगे बंद

0
240

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश की राजधानी में अब कोरोना का प्रकोप बहुत कम हो गया है. इसी के मद्देनजर अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलना शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़े: यूपी में तेजी से कम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में सिर्फ 400 नए केस मिले

हालांकि दिल्ली में अभी स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पुल, स्पा सेंटर बंद रहेंगे. ये घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है.

दिल्ली में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

इन्हें मिली छूट…

  • शॉपिंग मॉल्स और बाजार के लिए ऑड-इवन का फॉर्मूला खत्म. कल से एक हफ्ते तक हर रोज सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
  • रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी, लेकिन अभी सिर्फ 50% सिटिंग कैपेसिटी ही होगी. हालांकि, ये एक हफ्ते के ट्रायल बेसिस पर है. अगर मामले बढ़े तो फिर पाबंदी लग जाएगी.
  • सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी और बाकी कर्मचारी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. प्राइवेट ऑफिसेस में 50% कैपेसिटी के साथ 9 से 5 बजे तक काम करेंगे. हालांकि, ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम की ही कोशिश होगी.
  • वीकली मार्केट खुल सकेंगे, लेकिन एक जोन में एक ही दिन में एक ही वीकली मार्केट को खोलने की इजाजत होगी.

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड कांग्रेस विधायक दल नेता इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में निधन

इन पर अब भी पाबंदियां…

  • स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे.
  • सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियों पर रोक रहेगी.
  • जिम, पब्लिक पार्क, गार्ड, योगा इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे.
  • धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन आम लोगों के जाने पर मनाही रहेगी.
  • शादियां मैरिज हॉल, गार्डन या बैंक्वेट हॉल जैसे पब्लिक प्लेस में नहीं होंगी. घर या कोर्ट में ही होगी और उसमें 20 से ज्यादा लोग नहीं आएंगे.
  • अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.
  • मेट्रो और बसों में 50% कैपेसिटी ही रहेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑटो, ई-रिक्शा चालू रहेंगी, लेकिन इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यात्रियों की संख्या कम रहेगी.

यह भी पढ़े: #BhagatSingh: असेंबली बम केस से पहले भगत सिंह का लिखा यह लेख, जो आज भी मौजूं है

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के तहत लागू पाबंदियों को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाते हुए निर्माण कार्य और कारखानों को खोलने की अनुमति दी थी.

24 घंटे में कोविड-19 के 213 नए मामले

दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हुई. वहीं इसके अनुसार संक्रमण की दर घटकर 0.3 फीसदी हो गयी है.

यह भी पढ़े: छात्र पढ़ाई के साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई भी लड़ रहे : एसआइओ अध्यक्ष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here