यूपी में तेजी से कम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में सिर्फ 400 नए केस मिले

0
232

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में तेजी से कम हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज पहली बार 500 से कम केस आए हैं। 24 घंटे में कुल 400 नए केस आए हैं।

24 घंटे में 2.90 लाख टेस्ट हुए

अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 8900 हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर भी बढ़ गई है। राज्य में पिछले 24 घण्टों में 2.90  कोविड टेस्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड कांग्रेस विधायक दल नेता इंदिरा हृदयेश का दिल्ली में निधन

राज्य में टी थ्री फॉर्मूले का असर

राज्य में अब तक कुल 5,30,55,495 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार की जी तोड़ मेहनत और उनका टी थ्री फॉर्मूला बेहद कारगर साबित हुआ।

दो करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पिछले 24 घंटों में चार लाख 61 हजार 412 लोगों ने वैक्सीन कवर प्राप्त किया है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 25 लाख 08 हजार 802 कुल वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े: #BhagatSingh: असेंबली बम केस से पहले भगत सिंह का लिखा यह लेख, जो आज भी मौजूं है

इसमें, 01 करोड़ 87 लाख 45 हजार 171 लोगों ने पहली डोज ली है, जबकि 37 लाख 63 हजार 631 लोग वैक्सीन के दोनों डोज को प्राप्त कर चुके हैं।

जुलाई में प्रतिदिन 10 से 12 लाख होंगे टीकाकरण

प्रदेश में वृहद टीकाकरण प्रक्रिया के तहत रोजाना चार लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। योगी सरकार ने जुलाई माह का लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए इस क्षमता को बढ़ाते हुए अगले माह प्रतिदिन 10 से 12 लाख टीकाकरण किए जाने की तैयारी की है।

यह भी पढ़े: छात्र पढ़ाई के साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई भी लड़ रहे : एसआइओ अध्यक्ष

सीएम ने वृहद टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर की संख्‍या को बढ़ाने और इनके प्रशिक्षण को समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के फायदों और जरूरतों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

वायरस कमजोर हुआ है खत्म नहीं

प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि, वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बाधा सकती है।

यह भी पढ़े: Haryana : पुलिस हिरासत से छूटे जुनैद की 12वें दिन मौत, ग्रामीणों के प्रदर्शन पर इलाके में तनाव

सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस बल सक्रिय रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here