Haryana : पुलिस हिरासत से छूटे जुनैद की 12वें दिन मौत, ग्रामीणों के प्रदर्शन पर इलाके में तनाव

0
317
Haryana Junaid died Police
जुनैद की मौत के बाद हाईवे पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे ग्रामीण.

द लीडर : हरियाणा के फरीदाबाद में एक मुस्लिम युवक की पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई के बाद मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना से आह्त ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. उन्हें हटाने पहुंची पुलिस से झड़प हो गई. इससे क्षेत्र में तनाव का आलम बना है.

घटनाक्रम बड़कली गांव (पुन्हाना) का है. 22 साल के जुनैद, जोकि पेंटर थे. बीती 31 मई को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया गया था. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद को अवैध तरीके से तब हिरासत में लिया, जब वह अपने दोस्तों के साथ राजस्थान के शादी समारोह में जा रहे थे.

परिवार का आरोप है कि हिरासत में जुनैद को बेरहमी से पीटा गया. बाद में 1 जून को 70 हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ा गया. हिरासत से छूटने पर जुनैद को गंभीर चोटें थें. उनका इलाज चल रहा था. लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि वे बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई.


Haryana : आसिफ की हत्या पर महापंचायत में शामिल करणी सेना अध्यक्ष बने भाजपा प्रवक्ता


 

इस मामले में परिवार पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसी को लेकर शनिवार को पहले गांव में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ. बाद में ग्रामीण शव लेकर होडल हाईवे पर पहुंच गए. हाईवे जाम होने पर पुलिस पहुंची और बचाव की कोशिशों के बीच झड़प हो गई.

द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना में एक पुलिस जीप को भी नुकसान पहुंचा है. इससे इलाके में तनाव का वातावरण बना हुआ है. स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है.

अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि 31 मई को जुनैद को एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here