बीजेपी नेता का बयान, कहा- घर से उतना ही निकलें, जितना राहुल गांधी मंदिर जाते हैं

0
245

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन खुल गया है, लेकिन घरों से उतना ही निकलें, जितना राहुल गांधी मंदिर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक खत्म, टैक्स फ्री हुई ब्लैक फंगस की दवा, जानें अब किस पर कितना लगेगा टैक्स

कांग्रेस पर हमला, सीएम योगी की तारीफ

इस बयान में उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है, जबकि सीएम योगी की तारीफ की है. संजय जायसवाल ने कहा कि, बिहार सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी है लेकिन सावधानी जरूरी है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि घरों से उतना ही निकलें जितना राहुल गांधी मंदिर जाते हैं.

‘जितना योगी भगवा पहनते है उतना मास्क पहनें’

उतना मास्क पहनें जितना योगी आदित्यनाथ भगवा पहनते हैं. और सबसे बड़ी बात डॉक्टर इस कोरोना बीमारी के बारे में उतना ही जानते हैं, जितनी सोनिया गांधी हिंदी.

यह भी पढ़ें:  चुनावी साल में दल बदलने का सिलसिला जारी, सपा को झटका, अनिल यादव ने थामा ‘हाथ’

8 जून से लॉकडाउन में छूट दी गई

बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. यहां 8 जून से लॉकडाउन में छूट दे दी गई है.

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 566 नए मामले

हालांकि, अब भी यहां नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लागू है. बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 566 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:  केजरीवाल ने ‘तीसरी लहर’ से लोगों को किया आगाह, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही सरकार

प्रदेश में 5,596 एक्टिव केस 

राज्य में अब तक 7.16 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि 9,466 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 5,596 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here