केजरीवाल ने ‘तीसरी लहर’ से लोगों को किया आगाह, युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही सरकार

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से लोगों को आगाह किया. उन्होंने कहा कि, तीसरी लहर आने की आशंका मजबूत है और सरकार उसकी चुनौतियों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है.

यह भी पढ़े: चुनावी साल में दल बदलने का सिलसिला जारी, सपा को झटका, अनिल यादव ने थामा ‘हाथ’

ब्रिटेन में तीसरी लहर के संकेत मिलने का दावा

अरविंद केजरीवाल ने अपनी आशंका के समर्थन में ब्रिटेन से संकेत मिलने का दावा किया. उन्होंने बताया कि, 45 प्रतिशत तक टीकाकरण के बावजूद देश में मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते.

9 अस्पतालों में 22 नए पीसीए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने जानकारी दी कि, उन्होंने दिल्ली के नौ अस्पतालों में 22 नए पीसीए ऑक्सीजन संयंत्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि, हम कोविड-19 से लड़ने में हमारी तैयारियों को मजबूती देंगे.

यह भी पढ़े:  केंद्र पर सिसोदिया ने साधा निशाना, कहा- PM और CM अमरिंदर के बीच चल रही दोस्ती

सरकार युद्ध स्तर पर कर रही तैयारी

केजरीवाल ने कहा कि, हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते और हमारी सरकार उसका मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है और ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है. उन्होंने दिल्लीवासियों का दूसरी लहर के दौरान धैर्य और संघर्ष का धन्यवाद कहा. उन्होंने कोरोना की लड़ाई में उद्योग जगत के शामिल होने पर आभार जताया.

एक बार फिर मिलकर तीसरी लहर से लड़ना होगा

केजरीवाल ने कहा कि, सभी ने एक साथ मिलकर कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना संघर्ष और अनुशासन से किया और इसे काबू करने में सफल हुए. लिहाजा, हम प्रार्थना करते हैं कि, कोविड की तीसरी लहर हमें प्रभावित न करे, लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिल्ली को फिर से मिलकर लड़ना होगा.

यह भी पढ़े:  ‘आर्टिकल 370 बहाल करेंगे’ क्लब हाउस चैट वायरल होने के बाद निशाने पर आए दिग्विजय सिंह

indra yadav

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.