बरेली के चौपुला पुल पर गेहूं से भरी डीसीएम पलटी, हादसे में बाइक सवार दंपती घायल

0
55

द लीडर हिंदी : यूपी की जिला बरेली में गुरुवार सुबह जाम की स्थिति बन गई. सड़कों पर दौड़ने वाहनों की रफ्तार अचानक थम गई . और इसकी वजह थी गेहूं भरी डीसीएम पलटी. जिसके नीचे दबकर बाइक सवार दंपती घायल हो गए. बता दें किला सिटी स्टेशन रोड पर मढ़ीनाथ क्रासिंग के सामने चौपुला पुल के पास गेहूं भरी डीसीएम का पहिया डिवाइडर से टकरा गया. इससे वह पलट गई.

बोरियों के नीचे दबरकर बाइक सवार दंपती घायल हो गए.इस हादसे में किसी के जान माल की हानि नहीं हुई.गनीमत रहा के बाइक सवार दंपती को मामूली चोट लगी.पंजाबपुरा के रहने वाले विशेष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी विनीता श्रीवास्तव किसी शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. सिटी स्टेशन रोड पर चौपुला पुल के पास डीसीएम का अगला पहिया डिवाइडर से टकरा गया, जिससे एक्सल टूट गया. डीसीएम पलट गई.

डीसीएम में गेहूं भरा था. गेहूं की बोरियों के नीचे विशेष और विनीता दब गए. वहां चीख पुकार मची तो राहगीर जुट गए. उस समय पुलिस भी वहां तिराहा पर मौजूद थी. पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से दंपती को किसी तरह बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस से दंपती को जिला अस्पताल भेजा.

हालांकि, डाक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है.वही किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है बाइक सवार दंपती को मामूली चोटें आई हैं. जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.डीसीएम को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है. लेकिन इस घटना के बाद ट्रैफिक पर ज्यादा असर पड़ा. लोगों को घंटों जाम का शिकार होना पड़ा.