97 नंबर की जर्सी का आखिर क्या है राज, इस खबर में होगा खुलासा

0
42

द लीडर हिंदी : आमची मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. सरफराज खान 97 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने यह नंबर क्यों चुना इसके पीछे एक कहानी छुपी है. सरफराज के जर्सी नंबर का उनके पिता नौशाद खान के नाम से खास कनेक्शन बताया जा रहा है. मैच में सरफराज खान भारत के 311वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी पहली टेस्ट कैप मिली है.

वही सरफराज को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया. ये सुनहरा मौका विराट कोहली और केएल राहुल के मौजूद नहीं होने की वजह से सरफराज को डेब्यू करने का मिला. बता दें भारतीय टीम के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले ने उन्हें उनकी पहली टेस्ट कैप भेंट की.

इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. सरफराज खान को लंबा समय से इस दिन का इंतजार था जो आज खत्म हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया.

सरफराज खान ने पिता का 97 नंबर की जर्सी से कनेक्शन
बता दें जब सरफराज खान ये मौका मिला के वो अपनी जर्सी नंबर चुने तो उन्होंने 97 को चुना है. उनके इस अनोखा नंबर का कनेक्शन उनके पिता नौशाद खान से है. उन्होंने ही सरफराज को कोचिंग दी है. बता दे पापा नौशाद मुंबई क्रिकेट में एक प्रसिद्ध कोच हैं. 97 नंबर में 9 (नौ) और 7 (सात) है. यह उनके पिता के नाम से जुड़ा है. सरफराज के भाई मुशीर भी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में 97 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेल रहे थे.

आखिर क्यों कैप मिलने पर भावुक हुए पिता
अगर बेटा तरक्की करता है तो हर बाप का सीन गर्व से चौड़ा हो जाता है. फिर पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता.ऐसी ही एक तस्वीर राजकोट के मैदान पर दिखी. बता दें सरफराज खान ने कैप मिलने का भावुक पल अपने पिता के साथ शेयर किया. नौशाद खान बेटे के कैप मिलने के समय मैदान पर ही थे.

इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब सरफराज उनके पास पहुंचे तो उन्हें कैप को लेकर चूम लिया. सरफराज ने पिता को गले लगा लिया. 25 साल के सरफराज खान के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 से ज्यादा की औसत से 3912 रन हैं.

इसी सीरीज में ध्रुव जुरेल का भी डेब्यू हुआ. बता दें सरफराज के शामिल होने के अलावा ध्रुव जुरेल को भी डेब्यू कैप मिला. इस मैच में भारतीय टीम ने 4 बदलाव किए हैं. जुरेल को केएस भरत की जगह मौका मिला. वही रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आ गए, उन्होंने अक्षर पटेल की जगह ली. मोहम्मद सिराज ने भी मुकेश कुमार की जगह लेते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई.