21 साल बाद भारत में लौटा ताज : चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का खिताब

0
615

द लीडर। 21 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स का क्राउन भारत ने जीत लिया है। जी हां देश की हरनाज संधू ने 21 सालों के सूखे को खत्म कर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। जिससे पूरा देश गौरवान्वित है। वहीं देश में जश्न का माहौल है। खास बात ये हैं कि हरनाज संधू की उम्र भी 21 साल ही है. ऐसे में जब इससे पहले लारा दत्ता इस क्राउन को भारत लेकर आई थीं तो उसी साल 2000 में हरनाज का जन्म हुआ था. हरनाज संधू 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंढीगड़ में पैदा हुई हैं. बता दें कि, सोमवार को इज़रायल में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की 21-वर्षीय हरनाज़ संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गईं। 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। 2000 में लारा दत्ता ने भारत के लिए यह खिताब जीता था। वहीं, पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्वुने दूसरी रनर-अप रहीं।


यह भी पढ़ें: लंदन की सबसे बड़ी मस्जिद के इमाम को क्यों मिला ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर’ सम्मान


 

किस सवाल के जवाब ने हरनाज़ को दिलाया मिस यूनिवर्स का ताज?

मिस यूनिवर्स की टॉप 3 प्रतिभागियों से पूछा गया कि, वे आज के समय में दबाव का सामना करने के लिए महिलाओं को क्या सलाह देंगी। हरनाज़ संधू ने कहा कि, आज के युवाओं पर सबसे बड़ा दबाव है खुद पर विश्वास करना…दूसरों से तुलना बंद करें…अपनी बात करें क्योंकि अपनी ज़िंदगी के लीडर आप हैं…मैंने खुद पर भरोसा किया इसलिए…यहां…हूं।”


यह भी पढ़ें: कुवैत ने लगाई इजरायल से माल ढोने वाले जहाजों की एंट्री पर रोक


 

हरनाज़ संधू के मिस यूनिवर्स 2021 चुने जाने पर लारा दत्ता

चंडीगढ़ की 21-वर्षीय हरनाज़ संधू के मिस यूनिवर्स 2021 चुने जाने के बाद लारा दत्ता ने उन्हें बधाई दी है। लारा ने ट्वीट किया कि, क्लब में आपका स्वागत है…हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतज़ार किया…आपने हमें गौरवान्वित किया। करोड़ों सपने सच हुए।” गौरतलब है, हरनाज़ से पहले लारा 2000 में यह खिताब जीतने वाली आखिरी भारतीय थीं।

मिस यूनिवर्स पर महिंद्रा ?

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (21) के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने को लेकर कहा है कि, सप्ताह की शुरुआत करने का इस खबर से बेहतर कोई तरीका नहीं।” उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें संधू उस सवाल का जवाब दे रही हैं जिसने उन्हें यह खिताब दिलाया।

कौन है हरनाज़ संधू ?

हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं जो पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 खिताब अपने नाम किया है। अपनी शुरुआती पढ़ाई हरनाज ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है। हरनाज ने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन किया और फिलहाल वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। कई कॉन्टेस्ट में हरनाज संधू महज 21 साल की उम्र में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन पढ़ाई पर अभी भी उनका पूरा फोकस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरनाज संधू स्कूल के दिनों में काफी दुबली हुआ करती थी। ऐसे में उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था। इस वजह से एक बार तो वो डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि उस दौरान उनके परिवार का उन्हें पूरा साथ मिला।

80 सुंदरियों को पछाड़ जीता क्राउन

12 दिसंबर को इजरायल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021 Pageant) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Won Miss Universe 2021) ने ताज अपने नाम कर लिया। भारत को ये उपलब्धि 21 साल बाद मिली है। हरनाज से पहले साल 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने ये खिताब अपने नाम किया था। हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe Harnaaz Sandhu) के ताज को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत की थी।

जानें इस जीत के बाद हरनाज को क्या-क्या मिलेगा ?

खबरों की मानें तो मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाले प्रतिभागी को लगभग 250,000 डॉलर यानी 1,89,15,987 (करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये) का पुरस्कार कैश के रूप में मिलेगा। कैश प्राइज के साथ-साथ हरनाज को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी जैसे-

-फ्री वर्ल्ड टूर
– न्यूयॉर्क शहर में एक साल तक मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रह सकेंगी। इस फ्लैट उन्हें मिस यूएसए के साथ शेयर करना पड़ सकता है।
-मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में अपने एक साल रहने के दौरान किराने का सामान और परिवहन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
– उन्हें मेकअप आर्टिस्ट और एसिस्टेंट्स की टीम भी मिलेगी।
-एक साल तक उन्हें मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े और स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलेंगे।
– पेशेवर स्टाइलिंग, त्वचाविज्ञान, और दंत चिकित्सा सेवाएं।
– ट्रेवलिंग के दौरान होटल स्टे और खाने का खर्च।


यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी ने समझाया हिंदू और हिंदुत्व के बीच का फर्क-बोले ‘महात्मा गांधी हिंदू हैं और गोडसे हिंदुत्ववादी’


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here