देश में घटा संक्रमण… लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़ों ने चौंकाया, 24 घंटे में 6,148 की मौत

0
235

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी राहत के संकेत ही मिल रहे थे कि, कोरोना से होने वाली मौतों ने सबको चौंका दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 6,148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही 94,052 नए मामले सामने आए है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में 24 घंटे में निर्माण… यूपी में एक दशक से स्तिथि बेहाल, जानें पूरी खबर ?

मौत के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

एक दिन में कोरोना से हुई इतनी मौतों ने एक बार फिर लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि, मौतों की संख्या में यह उछाल बिहार में मौतों की संख्या संशोधन की वजह से आया है।

24 घंटे में 1.51 लाख लोग संक्रमण मुक्त

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,51,367 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। भारत में अबतक कोरोना के 2,91,83,121 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 11,67,952 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 2,76,55,493 कोरोना फ्री हो चुके हैं। जबकि 3,59,676 लोगों को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।

दुनियाभर में एक दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा

भारत में 24 घंटे में कोरोना से 6,148 लोगों की मौत हुई है जो पूरी दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 18 मई को भी भारत में 4,529 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था, जो उस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा था।

यह भी पढ़े :  Ali saved Krishnan: एक करोड़ में भारतवंशी यूसुफ अली ने केरल के कृष्णन के लिए खरीदा दूसरा जीवन

लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले में गिरावट

कोरोना के नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है। बीते दिन दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या भी 12 लाख से नीचे आ गई है। अबतक 2,76,55,493 लोग कोरोना फ्री हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग ने कल यानी बुधवार को भारी संशोधन किया जिसके बाद वहां मौतों का कुल आंकड़ा 9,429 हो गया है। मंगलवार तक बिहार में मौतों का आंकड़ा 5,458 था।

यह भी पढ़े :  #SolarEclipse: साल का पहला सूर्यग्रहण आज, इन राशियों पर पड़ेगा असर ?

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जो आंकड़ा 5,478 था उसमें 3,951 अन्य मौतों का आंकड़ा शामिल कर दिया गया जिसके बाद कुल संख्या 9,429 हो गई है। हालांकि ये नहीं बताया गया कि, ये मौतें कब हुईं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here