द लीडर।महाराष्ट्र में पुणे स्थित निजी फर्म ने महाराष्ट्र राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की मदद से 24 घंटे में सतारा में पुसेगांव और म्हासुरने के बीच 39.69 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
महाराष्ट्र में जंहा सिर्फ 24 घण्टे में 40 Km सड़क बन गयी तो यूपी में एक दशक बीतने पर भी NH24 नही बन पाया है। NH24 पर बरेली से सीतापुर तक का रास्ता बेहद ही खराब है और इसके चलते काफी दुर्घटनाएं भी होती हैं इस हाईवे पर निर्माण कार्य यूपीए सरकार के कार्यकाल के समय से हो रहा है लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो सका है ।
ये भी पढ़ें-मुंबई में बारिश का कहर, 4 मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, कई घायल
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में मात्र 24 घंटे में 40 किलोमीटर सड़क बन गई महाराष्ट्र पीडब्ल्यूडी ने इसका राजपथ इंफ्राकॉन को ठेका दिया है, जिसने एक दिन में 30 किमी सड़क बनाने की तैयारी की थी। हालांकि, कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, 30 मई को सुबह 7 बजे से 31 मई की सुबह 7 बजे के बीच 39.69 किमी लंबी एक लेन बिटुमिनस कंक्रीट सड़क का काम 24 घंटे में पूरा किया गया।लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग के प्रदर्शन को भी दर्ज किया है।
पूरी पृथ्वी पर इतने समय में बन जाती चौतरफा सड़क
यूपी में एनएच 24 पर सड़क पिछले करीब 12 साल से सीतापुर से बरेली के बीच निर्माण कार्य चल रहा है ।12 साल में दिन जोड़े तो 4,380 दिन और घंटो का हिसाब लगाएं तो 1,05,120 घंटे होते हैं।अब ये भी अनुमान लगाइए की अगर 24 घंटे में 40 किलोमीटर सड़क बनती है तो 1,05,120 घंटे में 1,75,200 किलोमीटर सड़क बन जाएगी। अगर पृथ्वी की परिधि की बात करें तो 40,075 किलोमीटर है यानी कि पूरी पृथ्वी पर इतने समय में चार बार सड़क बन जाती।
बहरहाल, यंहा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सडक निर्माण की तुलना करना सही नही होगा लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि लापरवाही जरूर की जा रही है कि अभी तक बरेली और सीतापुर के बीच सड़क निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा।
ये भी पढ़ें-Ali saved Krishnan: एक करोड़ में भारतवंशी यूसुफ अली ने केरल के कृष्णन के लिए खरीदा दूसरा जीवन